राजस्थान सरकार ने लॉकडाउन में छूट देते रेस्टोरेंट, मिठाई समेत अन्य दुकानों को कुछ शर्तों के साथ खोलने की छूट दी है। राजस्थान सरकार के गृह विभाग के मुताबिक, रेस्टोरेंट, खाने-पीने की दुकानें और मिठाई की दुकानें ग्राहकों को होम डिलिवरी दे सकेंगी, या ग्राहक दुकानों से सामान पैक करवाकर ले जा सकेंगे।
राजमार्ग स्थित ढाबों को खोलने की छूट दी गई है। इसके अलावा हार्डवेयर, बिल्डिंग मैटेरियल, एसी, कूलर, टीवी, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल मैटेरियल और इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर दुकानें और ऑटोमोबाइल सेल आउटलेट खुल सकेंगे।
इन सभी दुकानों को सामाजिक दूरी और सुरक्षा उपायों का पालन करना होगा। मास्क लगाकर रखना होगा और दुकानों को नियमित सेनेटाइज करना होगा। जो ग्राहक मास्क लगाकर नहीं आएगा, उसे सामान नहीं दिया जाएगा।