Lockdown: मेडिक्लेम पॉलिसी में असमानता को लेकर LPG डिस्ट्रीब्यूटर्स ने किया विरोध

By संतोष ठाकुर | Published: April 4, 2020 11:40 PM2020-04-04T23:40:17+5:302020-04-04T23:40:17+5:30

आल इंडिया एलपीजी डिस्टीब्यूटर्स फैडरेशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष पीएन सेठ ने कहा कि सरकार ने हाल ही में किसी डिलीवरी मेन के कोरोना से मृत होने पर 5 लाख रुपये की एकबारगी बीमा योजना शुरू की है। यह सभी कंपनियों के लिए है। लेकिन मेडिक्लेम एक कंपनी विशेष के लिए शुरू की गई है।

Lockdown: LPG distributors protest against disparity in mediclaim policy | Lockdown: मेडिक्लेम पॉलिसी में असमानता को लेकर LPG डिस्ट्रीब्यूटर्स ने किया विरोध

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsलॉकडाउन के दौरान घरों तक एलपीजी सिलेंडर पहुंचाने वाले डिलीवरी कर्मियों ने पेट्रोलियम मंत्रालय से मांग की है कि घरों में इस संकट के समय में एलपीजी पहुंचाने वालों में भेद न किया जाए।उन्होंने कहा कि सभी डिलीवरी मेन को एक समान माना जाए और सभी को मेडिक्लेम की सुविधा दी जाए।

लॉकडाउन के दौरान घरों तक एलपीजी सिलेंडर पहुंचाने वाले डिलीवरी कर्मियों ने पेट्रोलियम मंत्रालय से मांग की है कि घरों में इस संकट के समय में एलपीजी पहुंचाने वालों में भेद न किया जाए। इससे एलपीजी डिलीवरी पर असर हो सकता है। उन्होंने कहा कि सभी डिलीवरी मेन को एक समान माना जाए और सभी को मेडिक्लेम की सुविधा दी जाए।

उनकी यह नाराजगी इस बात को लेकर है कि इंडियन ऑयल ने अपने पेट्रोल पंप, डिलीवरी मेन और उनके परिवार के सदस्यों के लिए 1 लाख रुपये का मेडिक्लेम मार्च 2021 तक लिया है। जबकि बीपीसीएल और एचपीसीएल ने ऐसा नहीं किया है।

आल इंडिया एलपीजी डिस्टीब्यूटर्स फैडरेशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष पीएन सेठ ने कहा कि सरकार ने हाल ही में किसी डिलीवरी मेन के कोरोना से मृत होने पर 5 लाख रुपये की एकबारगी बीमा योजना शुरू की है। यह सभी कंपनियों के लिए है। लेकिन मेडिक्लेम एक कंपनी विशेष के लिए शुरू की गई है। इंडियन आयॅल ने इसके लिए 22 करोड़ रुपये राशि का प्रीमियम दिया है। हमारा कहना है कि बीपीसीएल और एचपीसीएल के एलपीजी डिलीवरी मेन और पेट्रोलपंप कर्मी के लिए ऐसी ही मेडिक्लेम सेवा हो। बीमारी सभी के लिए एक जैसा ही होती है। फिर यह भेद क्यों है।

फैडरेशन के महासचिव कैलाश डुडानी ने कहा कि हमनें पेट्रोलियम मंत्रालय को अपना मांग पत्र दिया है। हमें उम्मीद है कि सरकार यह भेदभाव खत्म कर सभी जान की कीमत एक समझते हुए बीपीसीएल और एचपीसीएल को भी योजना में शामिल करेगी।

Web Title: Lockdown: LPG distributors protest against disparity in mediclaim policy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे