लॉकडाउन तो महज एक विकल्प है, लोगों को खुद से दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

By भाषा | Updated: March 19, 2021 19:44 IST2021-03-19T19:44:28+5:302021-03-19T19:44:28+5:30

Lockdown is just an option, people should follow the guidelines by themselves: Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray | लॉकडाउन तो महज एक विकल्प है, लोगों को खुद से दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

लॉकडाउन तो महज एक विकल्प है, लोगों को खुद से दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

मुंबई, 19 मार्च महाराष्ट्र में कोविड-19 के अब तक के अधिकतम 25,833 नए मामले सामने आने के एक दिन बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि लॉकडाउन एक विकल्प है लेकिन उन्हें विश्वास है कि लोग खुद से नियमों का पालन करेंगे।

नंदुरबार में पत्रकारों से बात करते हुए, ठाकरे ने लोगों से वायरस से बचाव के लिए बिना किसी डर के टीका लगवाने की भी अपील की।

उन्होंने स्वीकार किया कि कोविड​​-19 स्थिति गंभीर हो गई है क्योंकि बृहस्पतिवार को नए मामलों की संख्या इससे पहले की उच्चतम वृद्धि को पार कर गई जो सितंबर में दर्ज की गई थी।

उन्होंने कहा, "मैं लॉकडाउन को एक विकल्प के रूप में देखता हूं। लेकिन मुझे विश्वास है कि राज्य के लोग पिछली बार की तरह सहयोग करेंगे और स्वेच्छा से कोविड-19 नियमों का पालन करेंगे।"

ठाकरे ने कहा, ‘‘जब पिछले साल महामारी शुरू हुई थी, तो वायरस से लड़ने के लिए कुछ भी नहीं था, लेकिन अब कम से कम हमारे पास एक ढाल के रूप में टीके तो हैं। अब प्राथमिकता यह सुनिश्चित करनी है कि सभी को टीका लगाया जाए। टीका लेने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए।"

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आश्वासन दिया है कि टीकों की कमी नहीं होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, "सभी को बिना किसी डर के टीका लगवाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lockdown is just an option, people should follow the guidelines by themselves: Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे