अरुणाचल प्रदेश के सात जिलों में सात जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

By भाषा | Updated: May 28, 2021 19:30 IST2021-05-28T19:30:38+5:302021-05-28T19:30:38+5:30

Lockdown extended in seven districts of Arunachal Pradesh till June 7 | अरुणाचल प्रदेश के सात जिलों में सात जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

अरुणाचल प्रदेश के सात जिलों में सात जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

ईटानगर, 28 मई अरुणाचल प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए सात जिलों में सात जून तक लॉकडाउन बढ़ाने का शुक्रवार को निर्णय लिया। वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ईटानगर राजधानी क्षेत्र, तवांग, लोअर सुबनसिरी, नामसाई, अपर सुबनसिरी, लोहित और अंजॉ जिलों में 31 मई को लॉकडाउन समाप्त होने वाला था।

कोरोना वायरस की स्थिति और राज्य की तैयारियों पर मुख्यमंत्री पेमा खांडू की अध्यक्षता में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, “वार्ता के बाद, यह स्पष्ट हुआ कि अरुणाचल प्रदेश अभी खतरे से बाहर नहीं आया है और महामारी को फैलने से रोकने तथा लोगों की जान बचाने के लिए कड़े कदम उठाना जारी रखना होगा।”

अधिकारियों ने बताया कि बैठक में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक स्वास्थ्य केंद्र की पहचान कर उसमें आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया गया।

उन्होंने कहा कि राज्य में तीन लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है और अगले 30 दिन में डेढ़ लाख और लोगों को टीके की खुराक दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lockdown extended in seven districts of Arunachal Pradesh till June 7

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे