केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन-5 की खबरों को खारिज किया है। बुधवार (27 मई) को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की आशंका जताई गई थी। इस पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि ये सिर्फ कयासबाजी है। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी।
दरअसल 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को 'मन की बात' के जरिए संबोधित करने वाले हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री लॉकडाउन-4 के खत्म होने के बाद आगे के बारे में विस्तार से चर्चा कर सकते हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट में केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी के हवाले से बताया है कि लॉकडाउन को अगले चरण में बढ़ाया जा सकता है और वह 11 शहरों पर केंद्रित रह सकता है, जहां देशभर के लगभग 70 प्रतिशत मामले सामने आए हैं। इन शहरों में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद और कोलकाता छह प्रमुख मेट्रो शहर के अलावा पुणे, ठाणे, जयपुर, सूरत और इंदौर शामिल हैं।
देशभर में कोरोना वायरस से 1.5 लाख से ज्यादा लोग हो चुके हैं संक्रमित
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में 151767 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 4337 लोगों की मौत हो चुकी है और 64425 लोग इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और अभी भारत में कोरोना के 83004 एक्टिव केस मौजूद हैं।
देशभर में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र से आए हैं कोरोना संक्रमण के मामले
देशभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से ही सामने आए हैं और अब तक राज्य में 54758 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 1792 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि महाराष्ट्र में 16954 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं।