श्रीनगर, 04 जूनः जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिनों से हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। इस दौरान पाकिस्तान की नापाक हरकतों सहित आंतवादी सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं। इसके अलावा स्थानीय नागरिक भी सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी करते हुए देखे जा रहे हैं। इसी पत्थरबाजी का एक ताजा वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग सुरक्षाबलों के वाहनों पर पत्थर फेंकते देखे जा रहे हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह पत्थरबाजी 27 मई को सुरक्षाबलों द्वारा सूबे के तंगधार सेक्टर में पांच आतंकवादियों को मार गिराए जाने के बाद सामने आई है। मारे गए आतंकवादियों में एक पुलवामा सेक्टर का भी रहने वाला था। वीडियो मे साफ देखा जा सकता है कि स्थानीय नागरिक सुरक्षाबलों के वाहनों पर जमकर पत्थरबाजी कर रहे हैं।
प्रदर्शन के दौरान कथित रूप से सुरक्षाबलों की गाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत होने के बाद कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के वास्ते एहतियाती तौर पर शहर के कई हिस्सों में प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसी के साथ श्रीनगर और बडगाम जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दी गई थी, जबकि दक्षिण कश्मीर में इंटरनेट की स्पीड को घटा दिया गया था।
इधर, दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सोमवार को हैंड ग्रेनेड से हमला हुआ है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, बटापुरा चौक पर एक पुलिस की टुकड़ी पर हैंड ग्रेनेड से हमला हुआ। इसमें करीब 8 लोग जख्मी हो गए। हालांकि टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार हमले में तीन सुरक्षाकर्मियों समेत कुल 16 लोग घायल हुए हैं, जबकि एक लड़की की मौत हो गई है।
इंडिया टुडे के एक आंकड़े के मुताबिक, यह बीते चार दिनों जम्मू-कश्मीर में हुए छोटे-बड़े आतंकी हमलों में यह 14वां मामला है। रविवार को हुए एक आतंकी हमले में दो जवान शहीद हो गए थे। इसके अलावा जम्मू कश्मीर में पत्थरबाजी और सीजफायर की समस्या लगातार बनी हुई है। हाल ही में पाकिस्तानी सेना ने संघर्षविराम संधि को दरकिनार करते हुए सीजफायर कर दिया था।लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!