पानी के मुद्दे पर स्थानीय महिलाओं ने झारग्राम में भाजपा के दो सांसदों का घेराव किया

By भाषा | Updated: February 9, 2021 01:14 IST2021-02-09T01:14:08+5:302021-02-09T01:14:08+5:30

Local women surround two BJP MPs in Jhargram over water issue | पानी के मुद्दे पर स्थानीय महिलाओं ने झारग्राम में भाजपा के दो सांसदों का घेराव किया

पानी के मुद्दे पर स्थानीय महिलाओं ने झारग्राम में भाजपा के दो सांसदों का घेराव किया

झारग्राम, आठ फरवरी पश्चिम बंगाल के झारग्राम जिले में सोमवार को स्थानीय महिलाओं ने इस इलाके के घरों में पाइपलाइनों से जल की आपूर्ति करने के वादे को पूरा करने की मांग को लेकर भाजपा के दो सांसदों का घेराव किया।

बड़ी संख्या में महिलाओं ने बिनपुर पुलिस थाना क्षेत्र में सिल्दा पर राज्य राजमार्ग-5 को जाम कर दिया था। ये स्थानीय सांसद कुनार हेम्ब्राम से लोकसभा चुनाव में किये गये वादे को पूरा करने की मांग कर रही थीं। इसी दौरान पुरुलिया के भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो इस इलाके से गुजर रहे थे और रास्ता बंद होने की वजह से वह वहां फंस गए।

अपने वाहन से बाहर आकर महतो ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम उनकी मांग के साथ हैं। पानी और बिजली नहीं है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है?’’

हालांकि इसके बाद भी महिलाएं वहां से नहीं हटीं और उनमें से एक ने कहा, ‘‘ कुनार हेम्ब्राम ने घरों तक पानी पहुंचाने का वादा किया था तो फिर अब तक ऐसा क्यों नहीं हुआ? क्यों हमारे घरों में पानी नहीं है?’’

विरोध प्रदर्शन तेज होने के बाद सांसद के सुरक्षाकर्मी उन्हें वहां से निकालकर ले गए। हेम्ब्राम बाद में मौके पर पहुंचे तो प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने उन्हें भी घेर लिया और नारे लगाने लगीं।

उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा कि वह विधानसभा चुनाव के बाद उनके मुद्दे का समाधन करेंगे।

सांसद के आश्वासन से नाखुश लोगों ने घेराव करीब 40 मिनट तक जारी रखा। हालांकि हेम्ब्राम का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था। पुलिस और सुरक्षाकर्मी बाद में उन्हें वहां से ले गए।

बाद में हेम्ब्राम ने संवाददाताओं को बताया कि वह महिलाओं से मुद्दे पर बात करने गए थे और वहां कोई विरोध प्रदर्शन उनके खिलाफ नहीं हो रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Local women surround two BJP MPs in Jhargram over water issue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे