राजस्थान में स्थानीय निकाय चुनाव : 7249 उम्मीदवार मैदान में

By भाषा | Published: December 3, 2020 09:33 PM2020-12-03T21:33:04+5:302020-12-03T21:33:04+5:30

Local body elections in Rajasthan: 7249 candidates in the fray | राजस्थान में स्थानीय निकाय चुनाव : 7249 उम्मीदवार मैदान में

राजस्थान में स्थानीय निकाय चुनाव : 7249 उम्मीदवार मैदान में

जयपुर, तीन दिसंबर राजस्थान में 12 जिलों के 50 नगर निकायों में सदस्य वार्ड पार्षद पदों के लिए होने वाले चुनाव में नाम वापसी के बाद कुल 7249 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। इन निकायों के लिए 11 दिसंबर को मतदान होगा।

चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि नाम वापसी के आखिरी दिन 1654 प्रत्यशियों ने नाम वापस लिए जबकि 22 उम्मीदवार निर्विरोध निवार्चित हो चुके हैं। इन सभी निकायों में 11 दिसंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना 13 दिसंबर को होगी।

उन्होंने बताया कि 43 नगर पालिका और 7 नगर परिषदों में कुल 14,32,233 मतदाता हैं। इनमें 1775 वार्डों के लिए 2622 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा।

इन निकायों में पालिका अध्यक्ष व नगर परिषद सभापति के लिए 14 दिसंबर को अधिसूचना जारी होगी जबकि मतदान 20 दिसंबर को होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Local body elections in Rajasthan: 7249 candidates in the fray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे