आगरा में रात्रि कर्फ्यू के दौरान स्थानीय भाजपा नेता के भाई की हत्या

By भाषा | Updated: April 13, 2021 23:14 IST2021-04-13T23:14:18+5:302021-04-13T23:14:18+5:30

Local BJP leader's brother murdered during night curfew in Agra | आगरा में रात्रि कर्फ्यू के दौरान स्थानीय भाजपा नेता के भाई की हत्या

आगरा में रात्रि कर्फ्यू के दौरान स्थानीय भाजपा नेता के भाई की हत्या

आगरा, 13 अप्रैल कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण शहर में लागू रात्रि कर्फ्यू के दौरान सोमवार की रात अज्ञात बदमाशों ने भाजपा की स्थानीय नेता अलका अग्रवाल के भाई किशन अग्रवाल की हत्या कर दी।

पुलिस को आशंका है कि हत्या लूट-पाट के इरादे से की गई है।

पुलिस ने बताया कि थाना हरीपर्वत के फ्रीगंज स्थित रामादेवी अपार्टमेण्ट की पहली मंजिल पर रहने वाले व्यापारी किशन अग्रवाल (67) के घर सोमवार रात करीब एक महिला सहित चार लोग आए थे और रात दो बजे वहां से चले गए।

उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह अग्रवाल के पड़ोसियों ने उनका फ्लैट खुला हुआ और सारा सामान बिखरा हुआ देखा तो पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर दल मौके पर पहुंचा जहां अग्रवाल का शव उनके बिस्तर पर पड़ा मिला।

पुलिस इस संबंध में अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांच रही है।

मौके पर पहुंचे आईजी नवीन अरोड़ा का कहना है कि घटना का जल्द ही खुलासा कर दिया जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Local BJP leader's brother murdered during night curfew in Agra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे