अमित शाह पहुंचे जम्मू, श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर BJP की महारैली

By भारती द्विवेदी | Published: June 23, 2018 09:26 AM2018-06-23T09:26:12+5:302018-06-23T09:26:12+5:30

23 जून को भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का मृत्यु हुई थी। इस दिन को भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय संघ सेवक (आरएसएस ) बलिदान दिवस के रूप में मनाती है।

Live Updates Shayama Prasad Mukharjee balidan diwas amit shah jammu raily | अमित शाह पहुंचे जम्मू, श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर BJP की महारैली

अमित शाह पहुंचे जम्मू, श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर BJP की महारैली

नई दिल्ली, 23 जून: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जम्मू के दौरे पर हैं। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जम्मू में एक रैली को संबोधित करने लिए जम्मू पहुंचे हैं। इस रैली का आयोजन जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 65वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में रखा गया है। अमित शाह शाम साढ़े चार बजे रैली को संबोधित करेंगे। जम्मू में सरकार गिरने के बाद से बीजेपी अध्यक्ष पहली बार जम्मू पहुंचे हैं। 23 जून को भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का मृत्यु हुई थी। इस दिन को भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय संघ सेवक (आरएसएस ) बलिदान दिवस के रूप में मनाती है। हर साल की तरह इस बार जम्मू-कश्मीर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस मनाया जाना है।



 

अमित शाह ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि देते हुए अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया है। अमित शाह ने लिखा है- 'सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और अंत्योदय को देश की प्रगति का आधार मानने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने ‘एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान-नहीं चलेंगे,नहीं चलेंगे' का नारा दिया और कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्हें कोटि-कोटि वंदन।'


बता दें कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा ने महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के साथ मिलकर पहली बार सरकार बनाया था। पिछले चार सालों से चल रही गठबंधन की इस सरकार का 19 जून (मंगलवार) को खत्म हो गया। भाजपा ने घाटी के हालातों का हावाला देते हुए पीडीपी के साथ अपना गठबंधन तोड़ दिया। जिसके बाद महबूबा मुफ्ती को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा। फिलहाल जम्मू-कश्मीर में 6 महीने का राज्यपाल शासन लग चुका है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: Live Updates Shayama Prasad Mukharjee balidan diwas amit shah jammu raily

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे