Jharkhand Board Class 10th Result 2018 JAC: झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट 2018 जारी, यहां सबसे पहले देखें परिणाम 

By रामदीप मिश्रा | Published: June 12, 2018 04:33 PM2018-06-12T16:33:33+5:302018-06-12T16:33:33+5:30

JAC Board 10th Matric Result 2018 Update: झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट Jac.nic.in और Jharresults.nic.in पर झारखंड कक्षा १० वी रिजल्ट २०१८ (Jharkhand 10th Result 2018 / JAC 10th Result 2018) घोषित हुए। बोर्ड ने राज्य में 1490 परीक्षा केंद्रों बनाए थे। इन परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 10वीं की परीक्षा 8 मार्च से 21 मार्च तक आयोजित करवाई गई थी।

Live: JAC.nic.in Jharkhand Board 10th Matric Result 2018 declared check jharresults.nic.in | Jharkhand Board Class 10th Result 2018 JAC: झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट 2018 जारी, यहां सबसे पहले देखें परिणाम 

JAC 10th Result 2018 | Jac.nic.in | Jharkhand Board 10th Result 2018| JAC Matric Result 2018

HighlightsJAC ने इस साल परीक्षा करवाने के लिए कड़े कदम उठाए थे ताकि परीक्षा में नकल पर नकेल कसी जा सके। परीक्षा को साफ सुथरा करवाने के लिए इस साल राज्य में पहली बार परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए।इस साल झारखंड बोर्ड ने राज्य में 1490 परीक्षा केंद्रों बनाए थे। इन परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 10वीं की परीक्षा 8 मार्च से 21 मार्च तक आयोजित करवाई गई थी।

रांची, 12 जून: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। अब छात्र अपने परीक्षा परिणाम को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटjac.nic.in / jharresults.nic.in पर लॉगइन कर आसानी से देख सकते हैं। छात्र लंबे समय से इस रिजल्ट (Jharkhand Board Class 10 / Matric Result 2018) का इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया। अब वे अपने भविष्य की पढ़ाई के लिए योजना बना सकेंगे। बता दें, इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि रिजल्ट 10 जून तक जारी किया जाएगा। 

इस साल कड़ी पहरेदारी में आयोजित हुई थी परीक्षा

JAC ने इस साल परीक्षा करवाने के लिए कड़े कदम उठाए थे ताकि परीक्षा में नकल पर नकेल कसी जा सके। उसने सबसे पहले रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करवाने का काम किया। इसके बाद एडमिट कार्ड को भी ऑनलाइन किया। यही नहीं परीक्षा को साफ सुथरा करवाने के लिए इस साल राज्य में पहली बार परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए, जिससे काफी हदतक शिक्षा व्यवस्था में सुधार आएगा। 

मार्च में आयोजित हुई थी परीक्षा

मालूम हो कि इस साल झारखंड बोर्ड ने राज्य में 1490 परीक्षा केंद्रों बनाए थे। इन परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 10वीं की परीक्षा 8 मार्च से 21 मार्च तक आयोजित करवाई गई थी। इस परीक्षा में लगभग  3.16 लाख छात्रों ने भाग लिया । वहीं, अगर बीते साल 2017 की बात करें तो 10वीं का रिजल्ट 57.91 फीसदी रहा था। 

और पढ़े: JAC 10th Result 2018: खत्म होने वाला है झारखंड बोर्ड 10वीं के छात्रों का इंतजार, कुछ ही देर में आएगा रिजल्ट, इन स्टेप्स से करें चेक

ऐसे देखें छात्र अपना छात्र (JAC 10th and 10th Results 2018)

1-  छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in, jharresults.nic.in पर लॉगइन करें। 

2- उसके बाद Jharkhand 10th/Matric Results 2018 के लिंक पर क्लिक करें। 

3- फिर मांगी गई जानकारी और रोल नंबर को भरें। इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें। 

4- इसके बाद आपक कक्षा 10वीं का रिजल्ट (JAC 10th Result 2018 Jharkhand Board / JAC Matric Result 2018 Jharkhand Board) आपकी स्क्रीन पर होगा। 

5- अब आप रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं। 

जानिए कब हुआ जेएसी का गठन?

बिहार से अलग होने के बाद 15 नवंबर 2000 में झारखंड अलग राज्‍य बना और उसके बाद 26 दिसंबर 2003 को झारखंड एकेडमिक काउंसिल की स्थापना की गई, जोकि 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराता है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें 

English summary :
JAC.nic.in JAC 10th Results 2018: Jharkhand Academic Council has declared the JAC Result 2018 / Jharkhand Board Result 2018 such as JAC 10th Result 2018 also known as JAC Matric Result 2018 / Jharkhand 10th Result 2018 / Jharkhand Matric Result 2018 / Jharkhand Board Class 10th Matric Result 2018 on official website jac.nic.in and jharresults.nic.in.


Web Title: Live: JAC.nic.in Jharkhand Board 10th Matric Result 2018 declared check jharresults.nic.in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे