पूर्व विधायक के बंद कोल्ड स्टोरेज से लाखों रु की शराब बरामद

By भाषा | Updated: March 17, 2021 17:07 IST2021-03-17T17:07:25+5:302021-03-17T17:07:25+5:30

Liquor worth lakhs recovered from closed cold storage of former MLA | पूर्व विधायक के बंद कोल्ड स्टोरेज से लाखों रु की शराब बरामद

पूर्व विधायक के बंद कोल्ड स्टोरेज से लाखों रु की शराब बरामद

बलिया (उत्तर प्रदेश), 17 मार्च उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के मनियर क्षेत्र में पुलिस ने समाजवादी पार्टी की पूर्व विधायक मंजू सिंह के बंद पड़े कोल्ड स्टोरेज पर छापा मार कर 18 लाख रुपये मूल्य की अंग्रेजी शराब बरामद करने का दावा किया है और इस बाबत एक कथित शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि यह शराब बिहार भेजने की तैयारी थी।

पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने बुधवार को बताया कि मनियर थाने की पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने मंगलवार रात संयुक्त रुप से मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मनियर कस्बे के गंगापुर मुहल्ले में सपा की पूर्व विधायक मंजू सिंह के बंद पड़े कोल्डस्टोरेज पर छापा मारा। इस दौरान कोल्डस्टोरेज परिसर से अरुणाचल प्रदेश में निर्मित 18 लाख रुपये मूल्य की करीब तीन हजार बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से एक शराब तस्कर संगम यादव को गिरफ्तार किया है। यादव ने शुरुआती पूछताछ में बताया है कि उसने बलिया निवासी पंचानन यादव और अखिलेश यादव के साथ मिलकर अवैध रूप से निर्मित यह शराब लाकर मंजू सिंह के बन्द कोल्ड स्टोरेज में रखी थी।

इस गोरखधंधे में सपा की पूर्व विधायक मंजू सिंह की भूमिका को लेकर पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस प्रकरण के हर पहलू की जांच कर रही है।

उधर, बांसडीह पुलिस और स्वाट टीम ने एक ट्रक से अवैध रूप से ले जायी जा रही करीब 1000 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की।

पुलिस अधीक्षक ताडा ने बताया कि पुलिस और एसओजी टीम द्वारा आज तड़के मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुल्तानपुर घाघरा नदी घाट के पास से एक ट्रक से अवैध रूप से लायी गयी करीब 1000 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की। इस दौरान ट्रक पर सवार तीनों अभियुक्त भागने में सफल रहे। बरामद पिकअप पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी, जो दरअसल मोटरसाइकिल की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Liquor worth lakhs recovered from closed cold storage of former MLA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे