लाइव न्यूज़ :

पैसों के लेनदेन के विवाद में शराब की दुकान के विक्रेता की पिटाई से मौत, हत्या का मामला दर्ज

By भाषा | Updated: October 1, 2021 20:08 IST

Open in App

गोरखपुर (उप्र), एक अक्टूबर गोरखपुर जिले के रामगढ़ ताल थाना इलाके में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की पुलिसकर्मियों द्वारा पिटाई से हुई मौत के 72 घंटे बाद इसी थाना क्षेत्र में स्थित शराब की ‘मॉडल शॉप’ में कथित तौर पर एक हिस्ट्रीशीटर के भाई को मुफ्त में शराब देने से मना करने पर एक विक्रेता सह वेटर को कथित तौर पर बदमाशों ने पीट-पीटकर मार डाला।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन टाडा ने बृहस्पतिवार रात को हुई घटना को संज्ञान में लेते हुए स्थानीय थाने के प्रभारी निरीक्षक को पुलिस लाइन से सम्बद्ध कर दिया और क्षेत्राधिकारी का तबादला कर दिया है। पुलिस अधिकारी के अनुसार पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हिस्ट्रीशीटर पंकज राय के भाई और 14-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पंकज राय डीएवी डिग्री कॉलेज का पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हैं और उसके खिलाफ जिले के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।

प्राथमिकी के अनुसार बृहस्पतिवार की शाम रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के बुद्ध विहार इलाके में शराब की माडल शॉप (ऐसी दुकान जहां बैठकर शराब पीने की भी अनुमति रहती है) पर आए चार लोगों से जब एक विक्रेता सह वेटर ने शराब का भुगतान करने के लिए कहा तो उनमें से एक ने खुद को हिस्ट्रीशीटर पंकज राय का भाई बताते हुए दबाव बनाया। कुछ समय बाद वे लोग 14-15 की संख्या में आये और विक्रेता सह वेटर मनीष प्रजापति (25) मूल निवासी मध्य प्रदेश को पीटना शुरू कर दिया और जब कुछ लोगों ने बचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने उन्हें भी पीटा। इस हमले में बहराइच निवासी राम नाथ यादव उर्फ रघु भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मनीष और रघु को बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां बृहस्पतिवार की देर रात उपचार के दौरान मनीष की मौत हो गई और रघु का उपचार चल रहा है।

पुलिस अधीक्षक (नगर) सोनम कुमार ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार की देर शाम हमें सूचना मिली कि रामगढ़ ताल क्षेत्र में शराब की एक मॉडल शाप पर कुछ लोगों ने एक व्‍यक्ति को पीटा है जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और घायलों को बीआरडी मेडिकल कालेज पहुंचाया, जहां मनीष की उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पैसों के लेनदेन को लेकर यह विवाद हुआ था। सोनम कुमार ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर तीन टीमों का गठन किया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और फोरेंसिक टीम की मदद से मामले में शामिल तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पंकज राय के भाई व अज्ञात 14-15 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की मौत के मामले में पूर्व थाना प्रभारी निरीक्षक जेएन सिंह को निलंबित किये जाने के बाद दो दिन पहले ही कार्यभार संभालने वाले रामगढ़ थाना के प्रभारी केके राणा को पुलिस लाइन से सम्बद्ध कर स्वाट टीम प्रभारी सुशील शुक्ला को थाने का प्रभार सौंपा गया है और क्षेत्राधिकारी को दूसरे क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया गया है। कानपुर के व्यवसायी मनीष गुप्ता की सोमवार देर रात गोरखपुर के एक होटल में पुलिस की छापेमारी के दौरान कथित पिटाई से मौत हो गई थी, जिसके बाद अधिकारियों ने छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उन पर हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया था। गुप्ता दो दोस्तों के साथ होटल में ठहरे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs SA 3rd ODI: लगातार 20 मैच में टॉस गंवाने का सिलसिला खत्म?, 2023 के बाद भारत ने जीता टॉस, रोहित शर्मा और शुभमन गिल से आगे निकले केएल राहुल

पूजा पाठसभ्यता-संस्कृति का संगम काशी तमिल संगमम

कारोबारIndiGo Crisis: हवाई किराए मनमानी पर सख्ती, केंद्र सरकार का एक्शन, सभी रूट पर कैप?

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

क्रिकेटAustralia vs England, 2nd Test: पहले 6 विकेट और फिर 141 गेंद में 13 चौके की मदद से 77 रन की पारी, इंग्लैंड टीम पर बरसे मिशेल स्टार्क

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट