दिल्ली में आज से सस्ती होगी शराब, नहीं लगेगा 70 फीसदी कोरोना टैक्स

By भाषा | Published: June 10, 2020 03:15 AM2020-06-10T03:15:33+5:302020-06-10T03:15:33+5:30

Liquor prices to come down as Delhi govt removes 70% corona tax on alcohol | दिल्ली में आज से सस्ती होगी शराब, नहीं लगेगा 70 फीसदी कोरोना टैक्स

पिछले महीने शराब की अधिकतम खुदरा मूल्य पर विशेष कोरोना शुल्क लगाने का फैसला किया गया था

Highlightsदिल्ली में बुधवार से शराब सस्ती हो जाएगी। आप सरकार का शराब पर से 70 फीसदी विशेष कोरोना शुल्क खत्म करने का फैसला बुधवार से प्रभावी हो जाएगा।

नयी दिल्ली: दिल्ली में बुधवार से शराब सस्ती हो जाएगी। आप सरकार का शराब पर से 70 फीसदी विशेष कोरोना शुल्क खत्म करने का फैसला बुधवार से प्रभावी हो जाएगा। पिछले महीने शराब की अधिकतम खुदरा मूल्य पर विशेष कोरोना शुल्क लगाने का फैसला किया गया था, क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के कारण बुरी तरह से प्रभावित सरकार ने अतिरिक्त राजस्व के लिए शुल्क लगाया था। बहरहाल, सरकार ने शराब पर वैट को 20 से बढ़ा कर 25 फीसदी कर दिया है। 

बता दें कि शराब निर्माताओं ने 70 प्रतिशत का विशेष कोरोना शुल्क वापस लेने के दिल्ली सरकार के निर्णय का रविवार को स्वागत किया था। उन्होंने शराब पर मूल्य वर्धित कर (वैट) पांच प्रतिशत बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने के कदम को वाजिब बताया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में रविवार को कोविड उपकर वापस लेने का फैसला किया गया।

इसके साथ ही सरकार ने सभी तरह की शराब पर वैट को 20 प्रतिशत से बढ़ा कर 25 प्रतिशत कर दिया। सरकार ने पिछले महीने शराब के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर 70 प्रतिशत ‘विशेष कोरोना शुल्क’ लगाया था। कंफेडरेशन ऑफ इंडियन अल्कोहलिक बेवरेज कंपनीज (सीआईएबीसी) ने कहा कि इस कदम से सभी संबंधित पक्षों को लाभ होगा, क्योंकि कर अधिक होने के कारण दिल्ली में शराब की बिक्री कम हो गयी है।

सीआईएबीसी के महानिदेशक विनोद गिरि ने कहा "हम वास्तव में दिल्ली में 70 प्रतिशत उपकर हटाने के सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं। हमने बार-बार ध्यान दिलाया था कि इस तरह की वृद्धि के नकारात्मक परिणाम होंगे क्योंकि इससे शराब की बिक्री और सरकार के राजस्व में गिरावट आयेगी।’’

Web Title: Liquor prices to come down as Delhi govt removes 70% corona tax on alcohol

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली