झारखंड के साहेबगंज जिले में एक परिवार पर आफत बनकर गिरी आसमानी बिजली, चार बच्चों की हुई मौत, एक की स्थिती गंभीर

By एस पी सिन्हा | Published: April 30, 2023 06:11 PM2023-04-30T18:11:56+5:302023-04-30T18:11:56+5:30

बाबुटोला मोड़ के समीप आम बगान में रविवार के दोपहर आसमानी बिजली गिरने से चार बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि एक बच्चे गंभीर रूप से घायल है।

Lightning struck a family in Jharkhand's Sahebganj district, four children died, one in critical condition | झारखंड के साहेबगंज जिले में एक परिवार पर आफत बनकर गिरी आसमानी बिजली, चार बच्चों की हुई मौत, एक की स्थिती गंभीर

झारखंड के साहेबगंज जिले में एक परिवार पर आफत बनकर गिरी आसमानी बिजली, चार बच्चों की हुई मौत, एक की स्थिती गंभीर

Highlightsबारिश तेज होने के कारण पाँचों बच्चे एक आम के पेड़ के नीचे खड़े थेइसी दौरान तेज गर्जन के साथ ठनका उस आम पेड़ के पास गिराजिससे घटना स्थल पर ही चार बच्चों की मौत हो गई, एक गंभीर रूप से घायल हो गया

साहेबगंज (झारखंड): साहेबगंज जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी उधवा पंचायत के बाबूटोला मोड़ के पास आसमानी बिजली एक परिवार पर कहर बनकर गिरी। बारिश के दौरान बिजली गिरने से सगे भाई-बहन समेत 4 बच्चों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद मृतक बच्चे के परिवार में कोहराम मचा हुआ है, जबकि एक बच्चे की हालत गंभीर है।

घटना के बारे में बताया जाता है कि बाबुटोला मोड़ के समीप आम बगान में रविवार के दोपहर आसमानी बिजली गिरने से चार बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि एक बच्चे गंभीर रूप से घायल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज आंधी आने पर छोटे-छोटे बच्चे आम बगान में टिकोला चुनने पहुंचे थे। 

इसी बीच बारिश तेज होने के कारण पाँचों बच्चे एक आम के पेड़ के नीचे खड़े थे। इसी दौरान तेज गर्जन के साथ ठनका उस आम पेड़ के पास गिरा। जिससे घटना स्थल पर ही चार बच्चों की मौत हो गई। जबकि एक की स्थिती गंभीर रूप से झुलस गया। मृतक चार बच्चे एक ही परिवार के हैं, इसमें से दो सगे भाई-बहन भी हैं। 

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मृतक की पहचान बाबुटोला के अयसा खातुन 14 वर्ष, नजरुल शेख 10 वर्ष दोनों पिता हुमायू शेख, तौकीर शेख 12 वर्ष पिता मेहबूब शेख एवं जहीद शेख 10 पिता असराफूल शेख की मौत हो गई। जबकि हुमायू शेख की 8 वर्षीय पुत्री नसतरा खातुन घायल है। घायल का इलाज स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है। 

घटना की सूचना पाते ही राधा नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। मौके पर मौजूद थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि आसमानी बिजली गिरने से चार बच्चे की मौत हो चुकी है और एक घायल है। उसकी स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। वहीं इसकी जानकारी प्रखंड प्रशासन को भी दी गई है।

Web Title: Lightning struck a family in Jharkhand's Sahebganj district, four children died, one in critical condition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे