लखनऊ, 13 जुलाई उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश तथा गरज के साथ बौछारें पड़ीं, जबकि कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़े। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी ।
मौसम विभाग के अनुसार ललितपुर, बरेली, कुशीनगर, झांसी, हाथरस, बुलंदशहर, कन्नौज, संत कबीर नगर, लखनऊ, सिद्धार्थनगर, बांदा, महोबा, झांसी, संभल और अलीगढ़ में बारिश हुई।
विभाग ने बताया कि फतेहगढ़ राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा जहां पारा 39.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि 14 जुलाई को राज्य में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग ने बताया कि 15 जुलाई और 16 जुलाई को भी राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश / गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।