अकोला, 17 अप्रैल महाराष्ट्र के अकोला जिले में शनिवार को दोपहर बाद 3.0 तीव्रता का एक भूकंप आया। भूकंप में किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अकोला भूकंप वेधशाला के अधिकारी ने बताया कि अकोला शहर से 19 किलोमीटर पश्चिम में अपराह्न 3.45 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।
अधिकारी ने बताया कि 3.0 तीव्रता के भूकंप ने संपत्ति व जानमाल को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।