गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस पर जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि

By भाषा | Updated: November 24, 2020 10:50 IST2020-11-24T10:50:56+5:302020-11-24T10:50:56+5:30

Lieutenant Governor of Jammu Kashmir paid tribute on Guru Tegh Bahadur's sacrifice day | गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस पर जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि

गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस पर जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि

जम्मू, 24 नवंबर जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को नवें सिख गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

सिन्हा ने कहा, “गुरु तेग बहादुर की शिक्षा और उनका बलिदान, मानव सभ्यता के एक मूलभूत सिद्धांत को रेखांकित करता है जिसके अनुसार सभी को मुक्त होकर जीने का अधिकार है।”

उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर का बलिदान आगामी पीढ़ियों को यह महत्वपूर्ण संदेश देता है कि उन्हें लोगों की श्रद्धा, विश्वास और अधिकारों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए।

उप राज्यपाल ने कहा कि इस पवित्र दिवस पर सभी को दूसरों की सेवा करने का संकल्प लेना चाहिए।

उन्होंने कहा, “शांतिपूर्वक सह अस्तित्व तथा एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं के प्रति सम्मान होने से व्यक्ति का उत्थान होता है और समाज में समरसता आती है।”

गुरु तेग बहादुर का जन्म एक अप्रैल 1621 को हुआ था।

उन्होंने हिन्दुओं, सिखों, कश्मीरी पंडितों और गैर मुस्लिमों का इस्लाम में बलात मतांतरण का विरोध किया था।

मुगल बादशाह औरंगजेब के आदेश पर 1675 में आज के दिन दिल्ली में उनकी हत्या कर दी गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lieutenant Governor of Jammu Kashmir paid tribute on Guru Tegh Bahadur's sacrifice day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे