उप्र: अग्रिम पंक्ति के आधे से भी कम कर्मियों ने लगवाया कोविड का टीका

By भाषा | Updated: February 11, 2021 23:10 IST2021-02-11T23:10:52+5:302021-02-11T23:10:52+5:30

Less than half of the front row workers got Kovid vaccine | उप्र: अग्रिम पंक्ति के आधे से भी कम कर्मियों ने लगवाया कोविड का टीका

उप्र: अग्रिम पंक्ति के आधे से भी कम कर्मियों ने लगवाया कोविड का टीका

लखनऊ, 11 फरवरी उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार को सभी जिलों में अग्रिम पंक्ति के कर्मियों के कोविड टीकाकरण में लक्ष्य के मुकाबले 49 प्रतिशत कर्मचारियों ने ही टीका लगवाया। इसके मद्देनजर ऐसे सभी कर्मियों से टीकाकरण जरूर कराने का आह्वान किया गया है।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां एक बयान में बताया कि बृहस्पतिवार को प्रदेश के सभी जिलों में अग्रिम पंक्ति के कर्मियों एवं कामगारों के लिये 1,721 कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए। इस दौरान कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन टीकों का उपयोग किया गया। बृहस्पतिवार रात नौ बजे तक कुल लक्षित 20,7,382 अग्रिम पंक्ति के कर्मियों के लक्ष्य की तुलना में कुल 10,1,454 (48.9%) कर्मियों का टीकाकरण किया गया।

बयान के मुताबिक आज अपेक्षा से कम लाभार्थियों द्वारा टीकाकरण में हिस्सा लिए जाने के मद्देनजर अग्रिम पंक्ति के सभी कर्मियों का आह्वान किया गया है कि अपनी बारी आने पर टीकाकरण स्थल पर पहुंच कर अपना टीकाकरण अवश्य करायें।

अग्रिम पंक्ति के सभी कर्मियों के कोविड टीकाकरण के आगामी सत्र दिनांक 12 एवं 18 फरवरी को भी प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित किए जाएंगे।

प्रदेश के सभी जनपदों में संचालित इस अभियान में जिलाधिकारियों, उपजिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित फ्रंट लाइन कर्मचारियों के तहत पुलिस कर्मी, होम गार्ड, सिविल डिफेंस, सफाई कर्मचारी, रेवन्यू विभाग के कर्मचारी, अर्द्धसैनिक बलों और सेना के जवान एवं अन्य का टीकाकरण किया गया।

प्राप्त सूचना के अनुसार सभी लाभार्थी सुरक्षित एवं स्वस्थ्य हैं। आज जिन लाभार्थियों को टीका लगाया गया उन्हें द्वितीय खुराक दिनांक 16 मार्च, 2021 को दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Less than half of the front row workers got Kovid vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे