लाइव न्यूज़ :

लेह हिल काउंसिल चुनाव रिजल्ट: 26 सीट, 13 परिणाम घोषित, 10 पर भाजपा की जीत, कांग्रेस को मात्र दो सीट

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: October 26, 2020 15:41 IST

काउंसिल के लिए कुल 26 सीटों पर चुनाव हुए थे। सुबह 9 बजे मतगणना शुरू होने के बाद अभी तक कुल 13 सीटों के परिणाम घोषित हुए है। इनमें तुर्तुक सीट पर भाजपा उम्मीदवार गुलाम महंदी ने निर्दलीय उम्मीदवार गुलाम हुसैन को 367 वोटों से हराया।

Open in App
ठळक मुद्देहुंडर सीट में भाजपा उम्मीदवार कुंजग लोटस ने कांग्रेस उम्मीदवार स्टेंजिन को 420 वोटों से हराया।दिसकिट सीट पर भाजपा उम्मीदवार त्सेरिंग आंगचुक ने कांग्रेस के टी रिगजिन को 570 मतों से शिकस्त दी।तेगार सीट पर भाजपा उम्मीदवार रिगजिन लुंडुप ने कांग्रेस उम्मीदवार जिगमित को 416 वोटों से हराया।

जम्मूः लेह अटॉनमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल के चुनावों में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी बड़ी जीत की ओर बढ़ती जा रही है। अभी तक घोषित हुए 13 सीटों के परिणामों में 10 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीत चुकी है जबकि कांग्रेस को मात्र दो सीटों पर ही संतोष करना पड़ रहा है।

एक अन्य सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने जीती है। काउंसिल के लिए कुल 26 सीटों पर चुनाव हुए थे।सुबह 9 बजे मतगणना शुरू होने के बाद अभी तक कुल 13 सीटों के परिणाम घोषित हुए है। इनमें तुर्तुक सीट पर भाजपा उम्मीदवार गुलाम महंदी ने निर्दलीय उम्मीदवार गुलाम हुसैन को 367 वोटों से हराया।

वहीं हुंडर सीट में भाजपा उम्मीदवार कुंजग लोटस ने कांग्रेस उम्मीदवार स्टेंजिन को 420 वोटों से हराया। दिसकिट सीट पर भाजपा उम्मीदवार त्सेरिंग आंगचुक ने कांग्रेस के टी रिगजिन को 570 मतों से शिकस्त दी। वहीं तेगार सीट पर भाजपा उम्मीदवार रिगजिन लुंडुप ने कांग्रेस उम्मीदवार जिगमित को 416 वोटों से हराया।

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी) के लिए 22 अक्तूबर को हुए मतदान आज मतगणना हो रही है। 22 अक्तूबर को कुल 89,776 पंजीकृत मतदाताओं में से लगभग 65 प्रतिशत लोगों ने 26 चुनाव क्षेत्रों में 294 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

मतगणना की शुरूआत में ही भाजपा ने अपनी बढ़त बनाए रखी है। कुल 26 सीटों में 13  सीटों के परिणाम आ गए हैं जिसमें से 10 सीटें बीजेपी के खाते में गई हैं तथा एक सीट निर्दलीय तथा दो कांग्रेस उम्मीदवार के खाते में गई है। इस चुनाव में 94 प्रत्याशी भाग ले रहे हैं जिसमें से भाजपा और कांग्रेस के 26-26 उम्मीदवार हैं।

आम आदमी पार्टी ने भी पहली बार इस चुनाव में अपने 19 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। फारूक अब्दुल्ला की नेशनल कांफ्रेंस और महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी ने चुनाव में हिस्सा न लेने का निर्णय लिया है।। केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार लेह में मतदान हुआ है। हिल काउंसिल के इस चुनाव में पहली बार ही ईवीएम का इस्तेमाल किया गया है।

अनुच्छेद 370 के समाप्त होने और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार हुए लेह विकास परिषद के चुनाव में भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर है। 2015 के चुनाव में भाजपा को 26 में से 18 सीटों पर जीत दर्ज हुई थी। भाजपा ने इस बार चुनाव में 25 सीटें पार का नारा लगाया है और सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं। वहीं कांग्रेस ने भी सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं।

2015 के चुनाव में कांग्रेस को पांच सीटों पर ही जीत दर्ज हुई थी लेकिन इससे पहले के सभी चुनावों में कांग्रेस का ही यहां पर वर्चस्व रहा है। ऐसे में कांग्रेस खोई सियासी जमीन को पुनः हासिल करने की उम्मीद कर रही है। 23 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं। नेकां और पीडीपी ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस में ही मुख्य मुकाबला है और लेह विकास परिषद की सत्ता भाजपा को मिलती है या कांग्रेस को, इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।

टॅग्स :लद्दाखभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)आम आदमी पार्टीकांग्रेससोनिया गाँधीजेपी नड्डानरेंद्र मोदीअरविंद केजरीवाल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत