राजस्थान में अब घर बैठे बनवा सकते हैं लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस

By भाषा | Updated: August 26, 2021 23:19 IST2021-08-26T23:19:33+5:302021-08-26T23:19:33+5:30

Learner driving license can now be made sitting at home in Rajasthan | राजस्थान में अब घर बैठे बनवा सकते हैं लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस

राजस्थान में अब घर बैठे बनवा सकते हैं लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस

राजस्थान में अब लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए परिवहन कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। अब घर से भी मोबाइल, लैपटॉप या डेस्कटॉप के जरिए लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के साथ-साथ टेस्ट देने की सुविधा भी मिलेगी। साथ ही टेस्ट में पास होते ही लाइसेंस सर्टिफिकेट भी डाउनलोड किया जा सकेगा।हालांकि लर्नर लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर टेस्ट देने की सुविधा पूर्व के अनुसार परिवहन कार्यालय में भी यथावत रहेगी। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि विभाग द्वारा बृहस्पतिवार से यह सुविधा शुरू कर दी गई है। इस सुविधा से आवेदकों को कतार में नहीं लगना पड़ेगा और समय की बचत भी होगी। एक लाइसेंस बनाने में लगभग 20 मिनट का समय लगेगा।उन्होंने कहा कि लर्नर के बाद स्थायी लाइसेंस के लिए नजदीकी परिवहन कार्यालय जाना पड़ेगा।खाचरियावास ने बताया कि इस सेवा के ऑनलाइन होने के बाद आवेदक घर बैठे किसी भी समय लर्नर लाइसेंस के लिए ऑनलाइन टेस्ट दे सकता है। टेस्ट में पास होने के बाद प्रिंटर के जरिए लाइसेंस का प्रिंट निकाल सकता हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Learner driving license can now be made sitting at home in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे