कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष समेत कई दलों के नेता समाजवादी पार्टी में शामिल

By भाषा | Updated: October 1, 2021 15:19 IST2021-10-01T15:19:07+5:302021-10-01T15:19:07+5:30

Leaders of many parties including state vice president of Congress join Samajwadi Party | कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष समेत कई दलों के नेता समाजवादी पार्टी में शामिल

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष समेत कई दलों के नेता समाजवादी पार्टी में शामिल

लखनऊ, एक अक्टूबर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने की कोशिश के तहत प्रदेश के दौरा कर रही हैं लेकिन इसके बावजूद पार्टी से नेताओं का जाना रुक नहीं रहा और इसी कड़ी में नया नाम है पार्टी की प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष गयादीन अनुरागी का जिन्होंने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया।

अनुरागी शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा में शामिल हुए।

सपा में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर, राठ (हमीरपुर) के पूर्व विधायक अनुरागी ने कहा कि वह कांग्रेस में सहज महसूस नहीं कर रहे थे, क्योंकि वहां उनकी बात नहीं सुनी गई थी।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पार्टी की चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को राज्य का पांच दिवसीय दौरा पूरा किया।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष यादव की मौजूदगी में जन परिवर्तन दल के अध्यक्ष जेपी धनगढ़ ने सपा में अपनी पार्टी के विलय की घोषणा की।

सपा में शामिल होने वालों में दलित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल भारतीय, बलरामपुर के पूर्व सांसद और तीन बार के विधायक रिजवान जहीर, पूर्व विधायक आरपी कुशवाहा, विनोद चतुर्वेदी शामिल हैं।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह ने भी सपा को समर्थन देने का ऐलान किया । किन्नर महासभा के किन्नरों ने भी शुक्रवार को पार्टी का दामन थाम लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Leaders of many parties including state vice president of Congress join Samajwadi Party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे