"भ्रष्टाचार के आरोपी नेता भाजपा की 'वॉशिंग मशीन' में जाकर साफ हो जाते हैं", शरद पवार का बेहद तीखा तंज

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 8, 2024 07:51 AM2024-03-08T07:51:41+5:302024-03-08T07:54:25+5:30

शरद पवार ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए भाजपा को 'वॉशिंग मशीन' करार दिया और कहा कि मोदी भाजपा विरोधी दलों से भ्रष्टाचार के आरोपी नेताओं को शामिल करके उन्हें 'क्लीन' करने का काम कर रहे हैं।

"Leaders accused of corruption get cleaned by going into BJP's 'washing machine'", Sharad Pawar's very sharp taunt | "भ्रष्टाचार के आरोपी नेता भाजपा की 'वॉशिंग मशीन' में जाकर साफ हो जाते हैं", शरद पवार का बेहद तीखा तंज

फाइल फोटो

Highlightsशरद पवार ने बीजेपी और पीएम मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए भाजपा को 'वॉशिंग मशीन' बतायामोदी विरोधी दलों से भ्रष्टाचार के आरोपी नेताओं को शामिल करके उन्हें 'क्लीन' करने का काम कर रहे हैंपीएम मोदी केवल और केवल नेहरू और उनकी नीति की लगातार आलोचना कर रहे हैं

पुणे: एनसीपी (शरद पवार) पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए भाजपा को 'वॉशिंग मशीन' करार दिया और कहा कि मोदी भाजपा विरोधी दलों से भ्रष्टाचार के आरोपी नेताओं को शामिल करके उन्हें 'क्लीन' करने का काम कर रहे हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार शरद पवार ने बीते गुरुवार को पुणे जिले के लोनावाला में पार्टी के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की लगातार आलोचना के लिए पीएम मोदी की जमकर आलोचना की।

उन्होंने कहा, "बीजेपी, एक तरफ तो महात्मा गांधी के बारे में बड़ी-बड़ी बातें करती है, लेकिन दूसरी तरफ वो जवाहरलाल नेहरू को बदनाम भी करती है। बहुत सारे स्वतंत्रता सेनानी जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया, जेल गए और महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस और जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व को स्वीकार किया लेकिन पीएम मोदी लगातार नेहरू और उनकी नीति की आलोचना करते हैं।''

इसके साथ ही पवार ने अखबारों में 'मोदी की गारंटी' पर पूरे पेज के विज्ञापन देने के लिए भाजपा की आलोचना करते हुए कहा, "विज्ञापन किसके खर्च पर दिए जाते हैं। यह भारत के आम नागरिक की कीमत पर दिये है। इन विज्ञापनों में मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने या बढ़ाने की बात की थी लेकिन पिछले दस सालों में आत्महत्या करने वाले किसानों की संख्या बढ़ गई है।"

वर्षों तक अशोक चव्हाण पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के बाद उन्हें अपने पाले में लेने के लिए बीजेपी की आलोचना करते हुए एनसीपी प्रमुख ने कहा, ''मोदी भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं। कुछ दिन पहले संसद में एक बुकलेट बांटी गई थी, जिसमें आदर्श घोटाले का जिक्र था और अगले कुछ दिनों में अशोक चव्हाण, जिन्होंने उक्त घोटाले में कथित तौर पर मामलों का सामना किया था, उन्हें भाजपा ने अपने यहां जगह दे दी और वो राज्यसभा सांसद बन गये।"

पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी के इस दावे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कि एनसीपी ने 70,000 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया है, पवार ने कहा कि अब भाजपा ऐसे आरोपों पर शांत बैठी है। उन्होंने कहा, "भोपाल रैली के दौरान मोदी ने कहा कि एनसीपी के पास एक भ्रष्ट नेता है और उन्होंने 70,000 करोड़ रुपये के सिंचाई घोटाले के बारे में बात की। तब मैंने स्पष्ट रूप से एनसीपी नेताओं की संलिप्तता के आरोपों से इनकार किया और चुनौती दी कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट से एक न्यायाधीश नियुक्त करके जांच शुरू करनी चाहिए लेकिन अब वे कुछ नहीं कह रहे हैं।”

पवार ने आगे कहा कि भतीजे अजित पवार के उनके पक्ष में जाने के बाद से भाजपा उनके आरोपों पर चुप हो गई है। पवार ने कहा, "जिनके खिलाफ आरोप लगाए गए थे, आप देख सकते हैं कि वे अब कहां हैं?"इसलिए भाजपा एक वॉशिंग मशीन की तरह है, जहां कपड़े सीधे साफ हो जाते हैं और उसी तरह से उन नेताओं को शामिल किया जा रहा है जो विरोधी दलों से भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं, वहां जाने के बाद साफ हो जाते हैं।"

Web Title: "Leaders accused of corruption get cleaned by going into BJP's 'washing machine'", Sharad Pawar's very sharp taunt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे