सरकार के अहंकार को दिखाता है किसानों पर लाठीचार्ज: किरण चौधरी

By भाषा | Published: August 28, 2021 07:19 PM2021-08-28T19:19:32+5:302021-08-28T19:19:32+5:30

Lathi charge on farmers shows the arrogance of the government: Kiran Choudhary | सरकार के अहंकार को दिखाता है किसानों पर लाठीचार्ज: किरण चौधरी

सरकार के अहंकार को दिखाता है किसानों पर लाठीचार्ज: किरण चौधरी

कांग्रेस की हरियाणा इकाई की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने शनिवार को करनाल में किसानों पर किए गए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए इसे सरकार का अहंकार करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘किसान धरतीपुत्र हैं और उनपर किए गए लाठीचार्ज से सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और गठबंधन सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।’’ राज्य विधानसभा सदस्य ने कहा कि किसानों ने मुख्यमंत्री के करनाल आगमन पर विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था, इसके बावजूद मुख्यमंत्री ने किसानों पर लाठीचार्ज करवा अपने नेताओं के साथ बैठक की। किरण ने दावा किया, ‘‘पिछले 9 महीनों से किसान दिल्ली के बोर्डर पर बैठा हुआ है, लेकिन सरकार हठ पर अड़िग है, किसानों से बात करने की बजाय उन पर लाठीचार्ज करवाया जा रहा है।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की किसानों के प्रति सोच उजागर हो गई है। गौरतलब है कि भाजपा की एक बैठक के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए करनाल की तरफ बढ़ रहे किसानों के एक समूह पर पुलिस ने शनिवार को कथित तौर पर लाठीचार्ज किया, जिसमें करीब दस लोग घायल हो गए। बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, राज्य भाजपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। किसानों के खिलाफ कार्रवाई के लिए राज्य पुलिस की आलोचना की गई और विरोध में कई स्थानों पर सड़कों को जाम किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lathi charge on farmers shows the arrogance of the government: Kiran Choudhary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे