नई दिल्ली, 01 अगस्तः संसद के चल रहे मानसून सत्र के दौरान दोनों सदनों में जोरदार हंगामा देखने को मिल रहा है। राज्यसभा में एनआरसी मुद्दे को लेकर टीएमसी सांसदों सहित विपक्ष ने हंगामा किया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही गुरुवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं, lokmatnews.in आपको दिनभर की बड़ी पांच खबरों एक साथ यहां उपलब्ध करा रहा है, जिसके जरिए आप सरसरी निगाह से और विस्तृत रिपोर्ट पढ़ सकते हैं...
संसद का मॉनसून सत्र: NRC मामले को लेकर विपक्ष का जोरदार हंगामा, राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगितसंसद के दोनों सदनों में असम में नागरिका सूची में 40 लाख लोगों के वंचित रहने का मामला गरमाया हुआ है। दोनों ही सदनों में विपक्षी पार्टियों के नेता सरकार पर भेदभाव के आरोप लगा रहे हैं। इसी बीच राज्यसभा में अमित शाह को दोबारा अपना भाषण पूरा करने के लिए कहा गया। लेकिन विपक्ष के हंगामे के बाद कुछ मिनटों में ही उच्च सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। और पढ़ें...
मोदी और शाह पर हमेशा तंज कसने वाली ममता बनर्जी ने छुए आडवाणी के पैर, लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शनभारतीय जनता पार्टी ( बीजेपी) और पीएम नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को लगातार किसी-न-किसी बात पर निशाना साधने वाली ममता बनर्जी का बुधवार( 1 अगस्त) को एक अलग ही रूप देखने को मिला। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने संसद में पूर्व उपप्रधानमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की। इस दौरान ममता बनर्जी ने आडवाणी के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया। ये नजारा देखकर सब लोग हैरान हो गए थे। और पढ़ें...
तमिलनाडुः आंधी की रफ्तार से आई लग्जरी कार ने बस स्टॉप पर खड़े लोगों को कुचला, 6 की मौत और 1 घायलतमिलनाडु के कोयंबटूर में बुधवार को एक तेज रफ्तार कार ने छह लोगों की जान ले ली। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दुर्घटना में एक शख्स घायल हो गया है। जबकि कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार यह घटना कोयंबटूर के सुंदरपुरम बस स्टॉप के पास की है। वहां बस का इंतजार कर रहे लोगों को तेज रफ्तार ऑडी कार ने कुचल दिया। इस दौरान इस दौरान कार ने सड़क के किनारे पार्क किए गए एक ऑटोरिक्शा में टक्कर मार दी। और पढ़ें...
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महिला कांग्रेस नेता को मंच से भगाया, अलका लांबा ने ट्वीट कर लताड़ा
कांग्रेस नेता नूरी खान को मंच से नीचे उतारने को लेकर आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से काफी नाराज हैं। उन्होंने ट्वीट के जरिए उन पर पर निशाना साधा है। आप विधायक अलका लांबा ने ट्वीट करके लिखा है- 'ज्योतिरादित्य सिंधिया ऐसा पहली बार नही कर रहे हैं। पहले भी महिलाओं का अपमान कुछ यूं ही कर अपनी राजसी झाड़ चुके हैं। नूरी खान को मैं कांग्रेस के समय से जानती हूँ। बेहद ईमानदार, मेहनती कार्यकर्ता है वो,उसने अपने दम पर अपनी जगह बनाई है, दुख हुआ मीडिया के सामने यह अपमान देख कर।' और पढ़ें...
जून-जुलाई में छह फीसदी कम हुई बारिश, लेकिन अब ऐसा रहेगा मौसम का हाल
बीते महीनों में बारिश ने देश के कई इलाकों में कहर बरपाया है, जिससे यातायात व्यवस्था से लेकर आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। साथ ही साथ वर्षाजनित हादसों में कई मौतें हुई हैं। हालांकि उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों को छोड़ दें तो मानसून हल्का पड़ गया है। लेकिन, फिलहाल भारी बारिश से केवल पांच से छह दिन ही राहत मिलने की बात कही जा रही है क्योंकि इसके बाद मानसून दोबारा सक्रीय होना बताया जा रहा है। इधर, मौसम विभाग ने बाताया है कि जून और जुलाई में उम्मीद से कम बारिश हुई है। और पढ़ें...
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट