लता मंगेशकर, कमल हासन व अन्य ने हेलीकॉप्टर हादसे में जनरल रावत की मृत्यु हो जाने पर शोक प्रकट किया

By भाषा | Updated: December 8, 2021 22:26 IST2021-12-08T22:26:29+5:302021-12-08T22:26:29+5:30

Lata Mangeshkar, Kamal Haasan and others condoled the death of General Rawat in a helicopter crash | लता मंगेशकर, कमल हासन व अन्य ने हेलीकॉप्टर हादसे में जनरल रावत की मृत्यु हो जाने पर शोक प्रकट किया

लता मंगेशकर, कमल हासन व अन्य ने हेलीकॉप्टर हादसे में जनरल रावत की मृत्यु हो जाने पर शोक प्रकट किया

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत का निधन हो जाने पर बुधवार को सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर, अभिनेता कमल हासन और अभिनेत्री कंगना रनौत सहित बॉलीवुड की अन्य हस्तियों ने शोक प्रकट किया।

भारतीय वायुसेना ने कहा कि तमिलनाडु के कुन्नूर के पास बुधवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में उस पर सवार जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य लोगों की मृत्यु हो गई। वहीं, इस दुर्घटना में एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह का वेलिंगटन के एक सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा।

मंगेशकर ने ट्विटर पर कहा, ‘‘सीडीएस जनरल विपिन रावत जी, उनकी धर्मपत्नी एवं सेना के 11 अन्य अफ़सरों के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन की खबर अत्यंत वेदनादायी है। इससे हमारे देश की बहुत बड़ी हानि हुई है। मैं भारत माता के इन वीर सपूतों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजली अर्पण करती हूँ. मैं इनके परिवार के दुख में शामिल हूँ।

प्रख्यात अभिनेता-नेता कमल हासन ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हम हाथ जोड़ कर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।’’ उन्होंने रावत की एक तस्वीर भी साझा की।

अभिनेत्री लारा दत्ता ने कहा, ‘‘जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के परिवार के लिए तथा कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले 11 अन्य लोगों के परिवारों के लिए प्रार्थना करती हूं। सशस्त्र बलों के लिए एक दुखद दिन। ’’

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर शोक प्रकट किया और इसे एक खौफनाक खबर बताया।

उन्होंने कहा, ‘‘साल की सबसे खौफनाक खबर। बिपिन रावत और उनकी पत्नी का एक दुखद हेलीकॉप्टर हादसे में निधन। राष्ट्र जनरल रावत की देश के प्रति सेवाओं को लेकर सदा आभारी रहेगा। ओम शांति। जय हिंद । ’’

अभिनेता विवेक ऑबराय ने ट्वीट किया, ‘‘जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका के निधन के बारे में जानकर दुखी हूं। सर, हमारी मातृभूमि की चार दशकों की आपकी सेवा को लेकर हम आपको सलाम करते हैं। ’’

अभिनेता कुणाल कपूर ने कहा, ‘‘पूरे राष्ट्र के लिए एक बड़ा नुकसान है। ओम शांति। ’’

प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी इस दुर्घटना को लेकर दुख प्रकट किया गया है।

इसपर ट्वीट में कहा गया है, ‘‘ हम अपने सीडीएस जनरल रावत और अन्य की आज एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जान जाने पर गहरा दुख प्रकट करते हैं।

अभिनेत्री-नेता उर्मिला मातोंडकर ने लिखा, ‘‘जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य की आत्मा को शांति मिले। ...उनके परिवारों के प्रति गहरी संवदेना व्यक्त करती हूं। ओम शांति। ’’

फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने लिखा, ‘‘यह सैनिकों के परिवारों और रावत परिवार के लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है। ओम शांति। ’’

‘न्यूटन’ और ‘मसान’ जैसी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म बनाने वाले फिल्म निर्माता मनीष मुंद्रा ने लिखा, ‘‘ओम शांति। ’’

अभिनेता अनुपम खेर ने अपना दुख प्रकट करते हुए कहा कि वह रावत और अन्य सैन्य अधिकारियों के गुजर जाने की खबर सुन कर बहुत दुखी हैं।

दक्षिण भारत के अभिनेता पृथ्वीराज ने ट्वीट किया, ‘‘आपकी आत्मा को शांति मिले, सर। दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिजनों के लिए प्रार्थना करता हूं। ’’

अभिनेता अनिल कपूर ने कहा कि जनरल रावत की मृत्यु हो जाने की खबर स्तब्ध कर देने वाली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lata Mangeshkar, Kamal Haasan and others condoled the death of General Rawat in a helicopter crash

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे