हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने की आज आखिरी मौका, नहीं लगवाये तो देना होगा जुर्माना

By भाषा | Published: April 15, 2021 12:56 PM2021-04-15T12:56:08+5:302021-04-15T12:56:08+5:30

Last chance to get high security registration plate today, if not imposed then penalty will have to be paid | हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने की आज आखिरी मौका, नहीं लगवाये तो देना होगा जुर्माना

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने की आज आखिरी मौका, नहीं लगवाये तो देना होगा जुर्माना

नोएडा, 15 अप्रैल उत्तर प्रदेश के नोएडा में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की आज आखिरी तिथि है । इसके बाद प्लेट नहीं लगवाने वाले वाहन चालकों को भारी जुर्माना देना पड़ेगा। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि अभी तक गौतमबुध नगर जनपद में सिर्फ 50 प्रतिशत वाहनों पर ही हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगावाई है।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रशांत तिवारी ने बताया कि 15 अप्रैल तक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने का अंतिम दिन सरकार ने तय किया था। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की रात 12 बजे के बाद यह समय सीमा खत्म हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि नोएडा में अब तक करीब 7.5 लाख वाहन पंजीकृत है और दूसरे जिले तथा अन्य राज्यों में पंजीकृत करीब ढाई लाख वाहन गौतम बुद्ध नगर की सड़कों पर दौड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन सबको मिलाकर नोएडा की सड़कों पर तकरीबन 10 लाख गाड़ियां चल रही हैं जबकि अब तक 3.7 लाख वाहनों में ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी है।

उन्होंने बताया कि इन प्लेटों को लगवाने के मामले में गौतमबुद्ध नगर का रिकॉर्ड बहुत खराब है। उन्होंने बताया कि 3,78,319 वाहनों पर ही ये प्लेटें लगी हैं और इसमें 1,33,750 वाहन पुराने हैं। है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Last chance to get high security registration plate today, if not imposed then penalty will have to be paid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे