लसीना ने भारत में अमेरिका की दूतावास प्रभारी का कार्यभार संभाला

By भाषा | Updated: September 10, 2021 21:10 IST2021-09-10T21:10:44+5:302021-09-10T21:10:44+5:30

Lasina takes charge of US Embassy in India | लसीना ने भारत में अमेरिका की दूतावास प्रभारी का कार्यभार संभाला

लसीना ने भारत में अमेरिका की दूतावास प्रभारी का कार्यभार संभाला

नयी दिल्ली, 10 सितंबर पैट्रिशिया ए लसीना ने यहां अमेरिकी दूतावास की प्रभारी का कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने अतुल केशप की जगह ली है जिनका कार्यकाल इस सप्ताह समाप्त हो गया। लसीना अमेरिकी विदेश सेवा की वरिष्ठ अधिकारी हैं और उन्होंने नौ सितंबर को प्रभारी (सीडीए) का कार्यभार संभाला।

इससे पहले जुलाई 2018 से जुलाई 2021 तक उन्होंने जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में अमेरिकी वाणिज्यिक दूतावास में महा वाणिज्य दूत के तौर पर कार्य किया था। अमेरिकी दूतावास ने शुक्रवार को कहा, “नयी दिल्ली में अमेरिका की प्रभारी का स्वागत करने में हमारा साथ दीजिए। सीडीए लसीना से और जानकारी तथा अमेरिका और भारत के बीच साझेदारी पर जानने के लिए हमारे साथ संपर्क बनाये रखें।”

अमेरिका के राष्ट्रपति ने लॉस एंजिलिस के मेयर एरिक गारसेटी को भारत में अमेरिका का अगला राजदूत नियुक्त किया है। हालांकि, सीनेट से अभी इसकी पुष्टि होना बाकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lasina takes charge of US Embassy in India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे