कश्मीर में भूस्खलन, 12 किलोमीटर का सफर तय कर CRPF दल ने पहुंचाया खाना, राजमार्ग पर फंसा था पूरा परिवार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 8, 2020 01:25 PM2020-01-08T13:25:38+5:302020-01-08T13:25:38+5:30

सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बल के सहायता डेस्क ‘मददगार’ पर आसिफा नाम की महिला ने सहायता के लिए कॉल की थी । इसके बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने तेजी से कार्रवाई की।

Landslide in Kashmir, CRPF team transported 12 km journey, food, whole family was trapped on highway | कश्मीर में भूस्खलन, 12 किलोमीटर का सफर तय कर CRPF दल ने पहुंचाया खाना, राजमार्ग पर फंसा था पूरा परिवार

आसिफा ने सहायता के लिए सीआरपीएफ के मददगार से संपर्क किया था।

Highlightsमहिला अपने तीन बच्चों और परिवार के दो अन्य सदस्यों के साथ श्रीनगर से जम्मू जा रही थीं।157 वीं बटालियन के निरीक्षक रघुवीर के नेतृत्व में सीआरपीएफ के जवानों की एक टीम ने 12 किलोमीटर का सफर पैदल तय किया।

जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में भूस्खलन की वजह से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक महिला और तीन बच्चों सहित फंसे एक परिवार तक खाना पहुंचाने के लिए सीआरपीएफ के एक दल ने 12 किलोमीटर का सफर पैदल तय किया।

सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बल के सहायता डेस्क ‘मददगार’ पर आसिफा नाम की महिला ने सहायता के लिए कॉल की थी । इसके बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने तेजी से कार्रवाई की। यह महिला अपने तीन बच्चों और परिवार के दो अन्य सदस्यों के साथ श्रीनगर से जम्मू जा रही थीं, लेकिन भारी भूस्खलन के कारण डिगडोले में फंस गई।

सीआरपीएफ ने ट्विटर पर कहा, ‘‘भारी भूस्खलन के कारण एनएच-44 पर डिगडोले में घंटों से फंसे आसिफा और बच्चों समेत उनके परिवार को पानी, खाना और अन्य सामान उपलब्ध कराने के लिए 157 वीं बटालियन के निरीक्षक रघुवीर के नेतृत्व में सीआरपीएफ के जवानों की एक टीम ने 12 किलोमीटर का सफर पैदल तय किया।

आसिफा ने सहायता के लिए सीआरपीएफ के मददगार से संपर्क किया था।’’ संपर्क करने पर सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि पार्टी ने नव वर्ष के दिन रात करीब साढ़े आठ बजे शिविर छोड़ा मुसीबत में फंसे मुसाफिरों तक पहुंचा।

Web Title: Landslide in Kashmir, CRPF team transported 12 km journey, food, whole family was trapped on highway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे