Land-For-Jobs Case: राजद प्रमुख लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव की मुश्किल, नौकरी के बदले जमीन घोटाले में आरोपपत्र दाखिल, ईडी ने आठ अन्य आरोपियों पर भी कसा शिकंजा
By सतीश कुमार सिंह | Published: August 6, 2024 12:42 PM2024-08-06T12:42:34+5:302024-08-06T12:49:54+5:30
Land-For-Jobs Case: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद, उनके बेटे तेजस्वी यादव और आठ अन्य आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को एक पूरक आरोपपत्र दाखिल किया।
Land-For-Jobs Case: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) राजद प्रमुख लालू यादव और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर शिकंजा कस दिया। प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को नौकरी के बदले जमीन घोटाले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद, उनके बेटे तेजस्वी यादव और आठ अन्य के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर किया। आरोप पत्र विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने के समक्ष दायर किया गया। मामले पर विचार के लिए 13 अगस्त की तारीख तय की। मामला 2004 से 2009 तक रेल मंत्री के रूप में प्रसाद के कार्यकाल के दौरान मध्य प्रदेश के जबलपुर में रेलवे के पश्चिम मध्य क्षेत्र में ग्रुप-डी नियुक्तियों से संबंधित है।
ED files supplementary charge sheet in land-for-jobs scam against ex-railway minister Lalu Prasad, his son Tejashwi Yadav and others
— Press Trust of India (@PTI_News) August 6, 2024
पूरक आरोपपत्र विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने के समक्ष दाखिल किया गया, जिन्होंने मामले पर अगली सुनवाई के लिए 13 अगस्त की तारीख तय की। ईडी का मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक प्राथमिकी से उपजा है।
STORY | Land-for-jobs scam: ED files supplementary charge sheet against Lalu Prasad, son Tejashwi Yadav
— Press Trust of India (@PTI_News) August 6, 2024
READ: https://t.co/bxVqed2VTTpic.twitter.com/EtEkba4IiT
जांच एजेंसी के अनुसार, यह मामला 2004 से 2009 तक रेल मंत्री के रूप में लालू के कार्यकाल के दौरान मध्य प्रदेश के जबलपुर में रेलवे के पश्चिम-मध्य जोन में ग्रुप-डी में हुई भर्तियों से जुड़ा है। आरोप है कि रेलवे में भर्ती होने वाले लोगों ने नौकरी के बदले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो के परिवार के सदस्यों और सहयोगियों को उपहार स्वरूप जमीन दी थी।