दादा लालू ने रखा अपनी पोती का नाम, पापा तेजस्वी ने किया खुलासा

By अंजली चौहान | Published: March 30, 2023 04:54 PM2023-03-30T16:54:09+5:302023-03-30T17:31:17+5:30

तेजस्वी यादव की बेटी का जन्म नवरात्रि के पावन दिनों में हुआ है। बीते 27 मार्च को तेजस्वी ने सूचना दी थी कि वह पिता बन गए हैं। ऐसे में नवरात्रि के समय बच्ची के जन्म होने के कारण लालू परिवार ने इसे मां दुर्गा का रूप बताया है।

Lalu Yadav named Tejashwi Yadav's newborn girl Deputy Chief Minister tweeted the information | दादा लालू ने रखा अपनी पोती का नाम, पापा तेजस्वी ने किया खुलासा

photo credit: Tejashwi Yadav twitter

Highlightsतेजस्वी यादव ने अपनी बेटी के नाम का किया खुलासा दादा लालू यादव ने रखा पोती का नाम तेजस्वी यादव की बेटी का नाम कात्यायनी है

पटना:बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर किलकारियां गूंजने के बाद से ही लालू परिवार में खुशी की लहर है। इस बीच गुरुवार को पापा बने तेजस्वी यादव ने अपनी नवजात बच्ची के नाम का खुलासा एक ट्वीट के जरिए किया है।

तेजस्वी के अनुसार उनकी बेटी की नाम उनके पिता और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने रखा है। तेजस्वी ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनकी बेटी का नाम 'कात्यायनी' रखा गया है। 

गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट करते हुए डिप्टी सीएम ने लिखा, "प्यासी सुपुत्री के जन्म पर आप सभी ने अपना  प्रेम, आशीर्वाद और शुभकामनाएँ देकर हमारी खुशियों को कई गुणा बढ़ाया, इसके लिए दिल की गहराइयों से आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूँ।" उन्होंने कहा, "बच्ची के दादा श्री @laluprasadrjd जी ने बेटी का नाम “कात्यायनी” रखा है।"

दरअसल, तेजस्वी यादव की बेटी का जन्म नवरात्रि के पावन दिनों में हुआ है। बीते 27 मार्च को तेजस्वी ने सूचना दी थी कि वह पिता बन गए हैं। ऐसे में नवरात्रि के समय बच्ची के जन्म होने के कारण लालू परिवार ने इसे मां दुर्गा का रूप बताया है।

गौरतलब है कि कात्यायनी मां दुर्गा का एक रूप है जो अत्याचारी राक्षस महिषासुर का वध करने के लिए जानी जाती हैं। नवदुर्गाओं में देवी का ये अवतार छठा अवतार माना जाता गया है। 

इससे पहले सोमवार को लालू यादव ने राबड़ी देवी के साथ अपनी पोती को पकड़े हुए अपनी तस्वीरें साझा की थीं और कहा था कि पहली बार अपने बच्चे के बच्चे को गोद में लेना एक अद्भुत, रोमांचक, सुखद और मंत्रमुग्ध करने वाला पल होता है।

उन्होंने कहा कि कभी-कभी ऐसा लगता है कि पोते-पोतियां आपसे आपकी आत्मा का एक छोटा सा हिस्सा भी ले लेते हैं। 

इससे पहले 27 मार्च को जब तेजस्वी यादव की बेटी का जन्म हुआ था तो उन्होंने ट्वीट के जरिए ये खुशी सभी के साथ बांटी थी। उन्होंने अपने नवजात बेटी और पत्नी के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा था कि भगवान ने प्रसन्न होकर बेटी के रूप में उपहार भेजा है। 

Web Title: Lalu Yadav named Tejashwi Yadav's newborn girl Deputy Chief Minister tweeted the information

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे