Lalu Yadav ED Raid: लालू परिवार पर ईडी की छापेमारी, सीएम नीतीश कुमार ने पहली बार चुप्पी तोड़ी, जानें क्या कहा

By एस पी सिन्हा | Published: March 11, 2023 03:51 PM2023-03-11T15:51:12+5:302023-03-11T15:52:34+5:30

Lalu Yadav ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नौकरी के बदले जमीन ‘घोटाला’ मामले में धनशोधन संबंधी जांच के सिलसिले में बिहार के कई शहरों एवं कई अन्य जगहों पर छापेमारी की।

Lalu Yadav ED Raid rjd chief lalu yadav rabri devi family CM Nitish Kumar broke silence first time know what said | Lalu Yadav ED Raid: लालू परिवार पर ईडी की छापेमारी, सीएम नीतीश कुमार ने पहली बार चुप्पी तोड़ी, जानें क्या कहा

ईडी, सीबीआई की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है।

Highlightsराष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं के परिसर में भी की गई। 540 ग्राम स्वर्ण और सोने के 1.5 किलोग्राम जेवरात को जब्त किया गया है।यादव का परिवार आवासीय संपत्ति के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है।

पटनाः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार एवं उनके करीबियों के खिलाफ ईडी, सीबीआई की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि ऐसा 2017 में भी हुआ था। नीतीश कुमार ने कहा कि मेरे 'महागठबंधन के साथ होने पर छापेमारी की जाती है।

यह सिलसिला पिछले 5 सालों से जारी है। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जुब्बा सहनी की पुण्य तिथि पर आयोजित राजकीय समारोह में शिरकत करने जुब्बा सहनी पार्क पहुंचे थे , जहां उनसे लालू परिवार पर हो रही सीबीआई और ईडी की छापेमारी पर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मेरे ‘महागठबंधन के साथ होने पर रेड पड़ती है।

नीतीश ने कहा कि यह सब होते रहता है। इसको लेकर अधिक चिंता करने की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर मैं एक आदमी का नाम ले लो अपने से पूछने को कहो तो फिर अपनी पार्टी से और पीछे हो जाएंगे। इसके अलावा जब उनसे यह सवाल किया गया कि गठबंधन बदलने की भी बात की जा रही है क्या? यह सवाल सुनते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले आश्चर्यचकित हुए, फिर हंसने लगे।

हंसते हुए कहा कि आप लोग ये सब क्या बोलते रहते हैं? चिंता मत करिए। कहां आपको यह सब सुनने को मिल जाता है, लेकिन हमारे पास इस तरह का कोई विचार नहीं है। इसको लेकर आप लोग बेकार का चिंता ना करें और इसी तरह का कोई गलतफहमी ना रखें या सरकार मजबूती के साथ बिहार में काम कर रही है और आगे भी करते रहेगी। फिर मुख्यमंत्री वहां से हंसते हुए चल दिए।

Web Title: Lalu Yadav ED Raid rjd chief lalu yadav rabri devi family CM Nitish Kumar broke silence first time know what said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे