लालू प्रसाद का गुर्दा प्रतिरोपण का ऑपरेशन ‘सफल’, बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी किया डोनेट, तेजस्वी यादव ने दी हेल्थ अपडेट

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 5, 2022 02:05 PM2022-12-05T14:05:02+5:302022-12-05T14:33:17+5:30

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को बताया कि उनके पिता का सिंगापुर में गुर्दा प्रतिरोपण का ऑपरेशन सफल रहा।

Lalu Prasad's kidney transplant operation successful daughter Rohini Acharya donated kidney Tejashwi Yadav information see video | लालू प्रसाद का गुर्दा प्रतिरोपण का ऑपरेशन ‘सफल’, बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी किया डोनेट, तेजस्वी यादव ने दी हेल्थ अपडेट

बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ है।

Highlightsलालू प्रसाद का गुर्दा प्रतिरोपण का ऑपरेशन ‘‘सफल’’ रहा।गुर्दे का प्रतिरोपण पांच दिसंबर को सिंगापुर के अस्पताल में हो गया।बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ है।

सिंगापुरः राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के गुर्दे का प्रतिरोपण आज सिंगापुर के अस्पताल में हो गया। तेजस्वी यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता एवं उनके पिता लालू प्रसाद का गुर्दा प्रतिरोपण का ऑपरेशन ‘‘सफल’’ रहा।

तेजस्वी ने राजद सुप्रीमो (74)को ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू (सघन चिकित्सा इकाई) ले जाए जाने का एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘पिता जी का गुर्दा प्रतिरोपण ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू स्थानांतरित किया गया।’’

लालू की बड़ी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को गुर्दा दिया है। तेजस्वी ने कहा, ‘‘गुर्दा दान करने वाली बहन रोहिणी आचार्य और (पार्टी के) राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ हैं। आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद।’’

बिहार के उप मुख्यमंत्री और उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने जानकारी दी। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने बीमार पिता को गुर्दा दान करने के अपने फैसले के बारे में कहा, ‘‘यह तो सिर्फ मांस का एक छोटा सा टुकड़ा है।’’ बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की 40 वर्षीय बड़ी बहन रोहिणी सिंगापुर में रहती हैं।

पिता लालू यादव को किडनी दान करने के उनके फैसले के बारे में लोगों को पता चलने के एक दिन बाद उन्होंने कई भावनात्मक ट्वीट किए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मेरा तो मानना है की ये तो बस एक छोटा सा मांस का टुकड़ा है जो मैं अपने पापा के लिए देना चाहती हूं।’’

रोहिणी ने कहा, ‘‘पापा के लिए मैं कुछ भी कर सकती हूं। आप सब दुआ कीजिए की सब बेहतर तरीके से हो जाये और पापा फिर से आप सभी लोगों की आवाज बुलंद करें।’’ आचार्य ने कहा, ‘‘जिस पिता ने इस दुनिया में मुझे आवाज दी। जो मेरे सबकुछ हैं, उनके लिए अगर मैं अपने जीवन का छोटा सा भी योगदान दे पाती हूं तो मेरा परम सौभाग्य होगा।’’

रोहिणी ने कहा, ‘‘धरती पर भगवान माता-पिता होते हैं, इनकी पूजा सेवा करना हर बच्चे का फर्ज है।’’ उन्होंने अपने पिता की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं। इनमें एक तस्वीर उनके बचपन की है जिसमें वह अपने पिता के गोद में बैठी दिख रही हैं। उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, ‘‘माता-पिता मेरे लिए भगवान हैं। मैं उनके लिए कुछ भी कर सकती हूं। आप सबकी शुभकामनाओं ने मुझे और मजबूत बनाया है।

मैं भावुक हो गयी हूं। आप सबको दिल से आभार कहना चाहती हूं।’’ प्रसाद और राबड़ी देवी की बेटी अब बहुप्रतीक्षित प्रत्यारोपण के लिए अपने पिता की यात्रा का इंतजार कर रही हैं। प्रसाद फिलहाल अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के घर दिल्ली में हैं। चारा घोटाला के कई मामलों में सजा सुनाए जाने के बाद वे वर्तमान में जमानत पर बाहर हैं और उन्हें विदेश जाने के लिए अदालत से अनुमति की आवश्यकता होती है।

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: Lalu Prasad's kidney transplant operation successful daughter Rohini Acharya donated kidney Tejashwi Yadav information see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे