लालू प्रसाद यादव ने साधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना, कहा- कोरोना का वैक्सीन हर जगह मुफ्त होना चाहिए

By एस पी सिन्हा | Published: May 10, 2021 06:53 PM2021-05-10T18:53:46+5:302021-05-10T18:53:46+5:30

लालू प्रसाद यादव जमानत पर जेल से रिहा होने के बाद अभी नई दिल्ली स्थित बडी बेटी व राज्यसभा सदस्य मीसा भारतीय के आवास पर हैं।

Lalu Prasad Yadav targets Narendra Modi says Corona vaccine should be free everywhere | लालू प्रसाद यादव ने साधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना, कहा- कोरोना का वैक्सीन हर जगह मुफ्त होना चाहिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लालू प्रसाद यादव।(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsजेल से निकलने के बाद लालू यादव एक बार फिर सक्रीय नजर आ रहे हैं।लालू यादव पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पूरी तरह सक्रिये करने में जुट गये हैं।लालू यादव ने कहा कि वैक्सीन की राज्य और केंद्र की क़ीमत अलग-अलग नहीं होना चाहिए।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव एक बार फिर से बिहार की राजनीति में सक्रीय हो रहे हैं। रविवार को राजद विधायकों और अन्य नेताओं से वर्चुअल मीटिंग में रू-ब-रू होने के बाद आज उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देशवासियों के लिए कोरोना के मुफ्त टीकाकरण करने की आग्रह किया है। 

उन्होंने अपने ट्विटर के जरिये लोगों के हित में यह आग्रह करते हुए लिखा है कि, “1996-97 में जब हम समाजवादियों की देश में जनता दल की सरकार थी जिसका मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष था, हमने पोलियो टीकाकरण का विश्व रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने टीकाकरण की धीमी रफ्तार पर तंज कसते हुए लिखा है कि उस वक्त आज जैसी सुविधा, जागरुकता भी नहीं थी फिर भी 07/12/96 को 11.74 करोड और 18/01/97 को 12.73 करोड शिशुओं को पोलियो का टीका दिया गया था। 

उस दौर में वैक्सीन के प्रति लोगों मे हिचकिचाहट व भ्रांतियां थी। लेकिन संयुक्त मोर्चा सरकार ने दृढ निश्चय किया था कि पोलियो को जड से खत्म कर आने वाली नस्लों को इससे मुक्ति दिलायेंगे। आज दुःख होता है तथाकथित विश्वगुरु सरकार अपने नागरिकों को पैसे लेकर भी टीका उपलब्ध नहीं करा पा रही है।” उन्होंने आगे लिखा है कि "मैं प्रधानमंत्री जी से आग्रह करता हूं कि इस जानलेवा महामारी में सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत पूरे देशवासियों को निःशुल्क टीका देने का ऐलान करें। राज्य और केंद्र की क़ीमत अलग-अलग नहीं होना चाहिए। ये केंद्र की ज़िम्मेदारी है कि प्रत्येक नागरिक का समुचित टीकाकरण मुफ्त में हो।" 

रविवार को करीब साढे तीन साल बाद लालू अपनी पार्टी के नेताओं से वर्चअल संवाद के सहारे मुखातिब तो हुए पर स्वास्थ्य कारणों से करीब तीन मिनट ही बोल पाए। यह पहला मौका है, जब लालू यादव ने जेल से निकलने के पहली बार नरेंद्र मोदी को कुछ कहा है। इससे पहले चुनावी जनसभाओं में या सोशल मीडिया के माध्यम से लालू को मोदी को निशाना बनाते देखा गया था। 

Web Title: Lalu Prasad Yadav targets Narendra Modi says Corona vaccine should be free everywhere

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे