लालू प्रसाद यादव को रांची के रिम्स अस्पताल से जेल में किया जा सकता है शिफ्ट, डॉक्टरों ने दी हरी झंडी

By एस पी सिन्हा | Published: August 4, 2019 07:18 PM2019-08-04T19:18:19+5:302019-08-04T19:18:19+5:30

यहां उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद यादव लंबे वक्त से रांची के रिम्स के पेईंग वार्ड में इलाजरत हैं, लेकिन अब चूंकी डॉक्टरों ने उनकी रिपोर्ट और उनकी तबियत को ठीक बताया है, इसलिए यह माना जा रहा है कि लालू को जल्द हीं होटवार जेल शिफ्ट किया जा सकता है. 

Lalu Prasad Yadav can be shifted from Ranchi to Rims Hospital in jail, doctors gave the green signal | लालू प्रसाद यादव को रांची के रिम्स अस्पताल से जेल में किया जा सकता है शिफ्ट, डॉक्टरों ने दी हरी झंडी

लालू प्रसाद यादव को रांची के रिम्स अस्पताल से जेल में किया जा सकता है शिफ्ट, डॉक्टरों ने दी हरी झंडी

Highlightsडॉक्टरों का कहना है कि लालू यादव की दिनचर्या काफी अच्छी नहीं है, जिसका असर उनकी सेहत पर देखा जा रहा है.बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने 30 अगस्त, 2018 को रांची की विशेष सीबीआई अदालत में सरेंडर किया

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को जल्द हीं रांची के रिम्स से अब फिर से होटवार जेल शिफ्ट किया जा सकता है. रिम्स में लालू के इलाज में लगे डॉक्टरों ने उनके मेडिकल रिपोर्ट को नार्मल बताया है. डा. डीके झा ने कहा है कि मासिक चेकअप में लालू यादव की यूरिन, ब्लड प्रेशर, चर्बी, किडनी और शुगर जैसी बीमारियों की टेस्ट रिपोर्ट ठीक है. 

यहां उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद यादव लंबे वक्त से रांची के रिम्स के पेईंग वार्ड में इलाजरत हैं, लेकिन अब चूंकी डॉक्टरों ने उनकी रिपोर्ट और उनकी तबियत को ठीक बताया है, इसलिए यह माना जा रहा है कि लालू को जल्द हीं होटवार जेल शिफ्ट किया जा सकता है. 

लालू यादव पिछले डेढ साल से रिम्स में भर्ती हैं. यहां उनका शुगर, किडनी, लीवर और यूरिक एसिड संबंधित बीमारियों का इलाज चल रहा है. लेकिन लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर डीके झा के मुताबिक लालू यादव की मासिक जांच की रिपोर्ट में सब कुछ सामान्य पाया गया है.

वहीं, लालू यादव ने अब नॉनवेज खाने की इच्छा जताई है. हालांकि डॉक्टर डीके झा ने खराब सेहत का हवाला देते हुए उन्हें साफ इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि लालू यादव की किडनी 50 फीसदी काम कर रही है. साथ ही डॉक्टरों ने लालू यादव को टहलने की सलाह दी है लेकिन वे कम ही टहलते हैं.

डॉक्टरों का कहना है कि लालू यादव की दिनचर्या काफी अच्छी नहीं है, जिसका असर उनकी सेहत पर देखा जा रहा है. देर से सोकर उठना और नाश्ता-भोजन में देरी तबीयत खराब होने के पीछे अहम वजह मानी जा रही है.

यहां बता दें कि पिछले दिनों खबर आई थी कि लालू यादव ने आम खाने की जिद की थी. डॉक्टरों ने उनके आम का कोट फिक्स किया था जिसे लालू ने एक हफ्ते के अंदर ही पूरा कर लिया था. बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने 30 अगस्त, 2018 को रांची की विशेष सीबीआई अदालत में सरेंडर किया, जिसके बाद उन्हें आगे का इलाज करवाने के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया था.

Web Title: Lalu Prasad Yadav can be shifted from Ranchi to Rims Hospital in jail, doctors gave the green signal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे