लालू ने तेजस्वी को जन्मदिन की बधाई देकर कहा, तोहफा तो बिहार की जनता कल देगी

By भाषा | Updated: November 9, 2020 23:17 IST2020-11-09T23:17:31+5:302020-11-09T23:17:31+5:30

Lalu congratulated Tejashwi on his birthday and said, the gift of Bihar will be given tomorrow | लालू ने तेजस्वी को जन्मदिन की बधाई देकर कहा, तोहफा तो बिहार की जनता कल देगी

लालू ने तेजस्वी को जन्मदिन की बधाई देकर कहा, तोहफा तो बिहार की जनता कल देगी

पटना, नौ नवंबर चारा घोटाला मामलों में रांची में सजा काट रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने सोमवार को अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव को उनके 31वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तोहफा तो बिहार की जनता कल देगी।

243 सीट वाले बिहार विधानसभा का चुनाव तीन चरणों में 28 अक्टूबर (71 सीटों), 3 नवंबर (94 सीटों) और 7 नवंबर (78 सीटों) को संपन्न हुआ था और मतगणना 10 नवंबर को है ।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न टीवी चैनलों के एग्जिट पोल में राजद के नेतृत्व वाले विपक्षी महागठबंधन की प्रदेश में सत्ताधारी राजग पर बढ़त की भविष्यवाणी की गयी है, जिसने तेजस्वी यादव को अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया है।

परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि तेजस्वी ने लालू के हेल्पर के नंबर पर अपने पिता से बात करने के लिए रात के करीब 12 बजे कई बार फोन किया लेकिन वह उस समय तक सो गए थे।

सूत्रों ने बताया कि युवा राजद नेता ने सोमवार को सुबह छह बजे फिर से फोन किया लेकिन अपने पिता से बात नहीं कर सके। हालांकि, सूत्रों ने कहा कि लालू ने बाद में वापस फोनकर तेजस्वी को जन्मदिन की बधाई दी।

लालू के परिवार से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि राजद प्रमुख ने तेजस्वी से कहा, "तोहफा तो बिहार की जनता कल देगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lalu congratulated Tejashwi on his birthday and said, the gift of Bihar will be given tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे