Video: सीवान रेलवे स्टेशन पर बजा-"लालू बिना चालू ई बिहार ना होई", वायरल हो रहा है वीडियो

By एस पी सिन्हा | Published: June 18, 2022 08:10 PM2022-06-18T20:10:46+5:302022-06-18T20:14:14+5:30

सीवान जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में सीवान रेलवे स्टेशन पर "लालू बिना चालू ई बिहार ना होई" गाना बज रहा है, जिसको सुनकर रेल यात्री चौंकते दिख रहे है। 

"Lalu bina chalu e bihar na hoi" played at Siwan railway station, video is goes viral | Video: सीवान रेलवे स्टेशन पर बजा-"लालू बिना चालू ई बिहार ना होई", वायरल हो रहा है वीडियो

Video: सीवान रेलवे स्टेशन पर बजा-"लालू बिना चालू ई बिहार ना होई", वायरल हो रहा है वीडियो

Highlightsसोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वीडियो वायरलस्टेशन अधीक्षक ने कहा- यह कोई बड़ी बात नहीं है

पटना: बिहार के कई हिस्सों में शनिवार को लगातार चौथे दिन भी अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी रहा। हजारों प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर कर योजना का विरोध जता रहे थे। इस बीच सीवान जंक्शन पर कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी रेल यात्री हैरत में पड़ गए। स्टेशन पर लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से यात्रियों को ट्रेनों की गतिविधि की जानकारी दिये जाने के बदले भोजपुरी गाना बजने लगा। 

गाना भी ऐसा वैसा नहीं बल्कि कुछ खास था। लाउडस्पीकर पर बजने वाला गाना भोजपुरी था, जो राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को लेकर था। दरसअल, सीवान जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में सीवान रेलवे स्टेशन पर "लालू बिना चालू ई बिहार ना होई" गाना बज रहा है, जिसको सुनकर रेल यात्री चौंकते दिख रहे है। 

बताया जा रहा है कि जारी उपद्रव के बीच सीवान स्टेशन पर रेल यात्री प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। लाउडस्पीकर के माध्यम से स्टेशन पर शांति बनाए रखने की अपील की जा रही थी। इसी बीच अचानक ट्रेनों की जानकारी दिए जाने वाले लाउडस्पीकर पर भोजपुरी गाना बजने लगा। इसी दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। 

इस संबंध में पूछे जाने पर सीवान के स्टेशन अधीक्षक अनंत कुमार ने कहा कि अभी तक उनके संज्ञान में यह मामला नहीं आया है। उन्होंने यह भी कहा कि यह हो सकता है कि मोबाइल का किसी ने रिंगटोन लगाया होगा और वही बज गया होगा। यह कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि वीडियो को देखने के बाद जिसकी लापरवाही होगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

Web Title: "Lalu bina chalu e bihar na hoi" played at Siwan railway station, video is goes viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे