लाल जी टंडन ने बिहार और सत्यपाल मलिक ने जम्मू-कश्मीर के नए राज्यपाल की ली शपथ

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 23, 2018 12:29 IST2018-08-23T12:29:28+5:302018-08-23T12:29:28+5:30

बिहार और जम्मू-कश्मीर में आज नए राज्यपाल ने शपथ ले ली है।

Lal Ji Tandon sworn-in as the Governor of Bihar and Satya Pal Malik sworn-in as the Governor of Jammu & Kashmir | लाल जी टंडन ने बिहार और सत्यपाल मलिक ने जम्मू-कश्मीर के नए राज्यपाल की ली शपथ

लाल जी टंडन ने बिहार और सत्यपाल मलिक ने जम्मू-कश्मीर के नए राज्यपाल की ली शपथ

बिहार और जम्मू-कश्मीर में आज नए राज्यपाल ने शपथ ले ली है। बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल लालजी टंडन ने आज राजभवन परिसर स्थित राजेंद्र मंडप में राज्यपाल पद की शपथ ली।  पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मुकेशकुमार रसिकभाई शाह नेराज्यपाल लालजी टंडन को राज्यपाल पद शपथ दिलायी है।


वह बिहार के 39वें राज्यपाल के रूप में नियुक्त हुए हैं। इस शपथ समारोह में नीतीश सरकार के कई मंत्री भी मौजूद थे। बिहार के अलावा जम्मू-कश्मीर में ही नए राज्यपाल ने शपथ ली है। सत्यपाल मलिक ने आज शपथ ही है। इसके बाद वह राज्य के 13वें राज्यपाल बने हैं। राज्यपाल के सलाहकार, मुख्यसचिव, पुलिस महानिदेशक और प्रशासकीय सचिव गुरुवार शाम एक बैठक में मलिक को राज्य के समग्र राजनीतिक, प्रशासकीय और सुरक्षा परिदृश्य के बारे में जानकारी देंगे।



 

बिहार के राज्यपाल

83 साल के लालजी टंडन यूपी में बीजेपी के दिग्गज नेता रहे हैं। 1978 से लेकर 1996 तक वे लगातार एमएलसी रहे। अटल बिहारी वाजपेयी के बाद वे 2009 में लखनऊ से लोकसभा के सांसद बने और फिर बाद में मायावती सरकार में वे नगर विकास मंत्री रहे थे। लालजी टंडन को लोग अटल बिहारी वाजपेयी के सहयोगी के रूप में जानते हैं।

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल

 जम्मू कश्मीर के नये राज्यपाल सत्यपाल मलिक राज्य में इस पद पर पिछले 51 साल में नियुक्त किए जाने वाले प्रथम राजनीतिज्ञ होंगे। यह नियुक्ति केन्द्र द्वारा इस संकटग्रस्त राज्य में पूर्व अधिकारियों पर अब तक निर्भर रहने की रणनीति में एक बदलाव का संकेत देतर है। मलिक (72) करीब - करीब सभी राजनीतिक विचारधाराओं से जुड़े रहे हैं। उन्होंने छात्र समाजवादी नेता के तौर अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था। पिछले साल बिहार का राज्यपाल नियुक्त किए जाने से पहले वह भाजपा के उपाध्यक्ष थे। 

Web Title: Lal Ji Tandon sworn-in as the Governor of Bihar and Satya Pal Malik sworn-in as the Governor of Jammu & Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे