लखीमपुर खीरी हिंसाः एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल को रोका, विरोध में धरने पर बैठे

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 5, 2021 02:52 PM2021-10-05T14:52:24+5:302021-10-05T14:53:37+5:30

Lakhimpur Kheri violence: लखीमपुर खीरी के तिकोनिया क्षेत्र में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद जाने के दौरान रास्ते में हिरासत में ली गईं प्रियंका गांधी कई घंटे से भी अधिक समय पुलिस अभिरक्षा में हैं।

Lakhimpur Kheri violence Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel  I am not being allowed to leave the airport meet Priyanka Gandhi  | लखीमपुर खीरी हिंसाः एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल को रोका, विरोध में धरने पर बैठे

लखीमपुर खीरी हिंसाः एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल को रोका, विरोध में धरने पर बैठे

Highlightsभूपेश बघेल का पहले लखनऊ पहुंच कर लखीमपुर खीरी और सीतापुर जाना था।किसानों को ‘अपनी गाड़ी से कुचलने वाले’ उनके पुत्र की गिरफ्तार क्यों नहीं हुई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को वहां रोक दिया गया हैं।

लखनऊः लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर विपक्ष ने योगी और मोदी सरकार पर हमला बोल दिया है। छत्तीसगढ़ के सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "मैं सीतापुर में प्रियंका गांधी जी से मिलने के लिए लखनऊ आया था। लेकिन मुझे एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है।"

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों के मारे जाने की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को अब तक बर्खास्त क्यों नहीं किया गया और किसानों को ‘अपनी गाड़ी से कुचलने वाले’ उनके पुत्र की गिरफ्तार क्यों नहीं हुई।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जाने के लिये लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट (अमौसी) पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को वहां रोक दिया गया हैं और इसके विरोध में कांग्रेस नेता एयरपोर्ट परिसर में ही धरने पर बैठ गये हैं।

लखनऊ के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने बताया, '' (छत्तीसगढ़ के) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लखनऊ एयरपोर्ट पर दोपहर करीब पौने दो बजे पहुंचे । उनसे निवेदन किया गया है कि वह वापस लौट जायें क्योंकि लखीमपुर खीरी में स्थिति अभी सामान्य नहीं हैं ।''

ठाकुर ने कहा, ' मुख्यमंत्रीजी से निवेदन किया गया हैं कि वह वापस लौट जायें ।'' उधर इस घटना के बाद बघेल ने एयरपोर्ट पर मीडिया से कहा, ‘‘मैं लखीमपुर खीरी नहीं जा रहा हूं। मैं उप्र कांग्रेस कार्यालय जाऊंगा, जहां मुझे एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करना है।’’

इससे पहले बघेल ने कहा कि वह प्रियंका गांधी से मिलने आये थे और उसके बाद वहां से लौटना चाहता था लेकिन उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया हैं और अब मैं यही बैठा रहूंगा । अमौसी एयरपोर्ट पर बघेल को लेने पहुंचे कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और पी एल पुनिया को अंदर परिसर में जाने नहीं दिया गया। बघेल का पहले लखनऊ पहुंच कर लखीमपुर खीरी और सीतापुर जाना था तथा लखनऊ में उनकी पत्रकार वार्ता थी।

Web Title: Lakhimpur Kheri violence Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel  I am not being allowed to leave the airport meet Priyanka Gandhi 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे