लखीमपुर खीरी कांड : मुख्य आरोपी आशीष अस्पताल से जेल स्थानांतरित

By भाषा | Updated: October 26, 2021 20:49 IST2021-10-26T20:49:45+5:302021-10-26T20:49:45+5:30

Lakhimpur Kheri case: Main accused Ashish shifted from hospital to jail | लखीमपुर खीरी कांड : मुख्य आरोपी आशीष अस्पताल से जेल स्थानांतरित

लखीमपुर खीरी कांड : मुख्य आरोपी आशीष अस्पताल से जेल स्थानांतरित

लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश), 26 अक्टूबर लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा को तबीयत में सुधार होने पर मंगलवार को दोबारा जेल भेज दिया गया।

जिला जेल अधीक्षक पी. पी. सिंह ने यहां बताया कि तबीयत में सुधार होने के मद्देनजर आशीष को फिर से जिला कारागार में स्थानांतरित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि आशीष को पिछले रविवार को डेंगू से ग्रस्त होने के कारण जेल से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिला अस्पताल के डॉक्टरों के एक पैनल ने जांच में उसकी रक्त शर्करा का स्तर भी अधिक पाया था।

सिंह ने बताया कि अब आशीष का जेल अस्पताल में जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों के पैनल के परामर्श के अनुरूप इलाज किया जाएगा।

ज्ञातव्य है कि तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया इलाके में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में आशीष तथा 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस सिलसिले में अब तक आशीष समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lakhimpur Kheri case: Main accused Ashish shifted from hospital to jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे