शिमला, 10 दिसंबर हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले के ग्रामीणों और छात्रों ने शुक्रवार को प्रसिद्ध त्रिलोकनाथ मंदिर में मिट्टी के दीये जलाकर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और 12 अन्य लोगों को श्रद्धांजलि दी।
मंदिर के प्रधान न्यासी (करदार) बीर बहादुर सिंह ठाकुर, लामा पुजारी हिशे ठाकुर, छात्रों और स्थानीय सरकारी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने इस हादसे में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।
तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य की मृत्यु हो गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।