लद्दाख को पहली फॉरेंसिक प्रयोगशाला मिली

By भाषा | Updated: December 17, 2021 19:48 IST2021-12-17T19:48:26+5:302021-12-17T19:48:26+5:30

Ladakh gets first forensic laboratory | लद्दाख को पहली फॉरेंसिक प्रयोगशाला मिली

लद्दाख को पहली फॉरेंसिक प्रयोगशाला मिली

जम्मू, 17 दिसंबर गृह मंत्रालय ने लद्दाख में पहली फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की स्थापना को मंजूरी दे दी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक जांच और रिपोर्ट, जांच के साथ-साथ अदालती मुकदमों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। लद्दाख में यह प्रयोगशाला जांच एजेंसियों द्वारा संदर्भित विभिन्न प्रकार की साक्ष्य सामग्री पर निष्पक्ष वैज्ञानिक राय प्रदान करेगी और न्यायपालिका की भी मदद करेगी।

अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख में इस प्रयोगशाला के नहीं होने से नमूनों को केंद्र-शासित प्रदेश से बाहर भेजना पड़ता था जिससे खास तौर पर मानव विसरा जैसे खराब होने वाले नमूनों पर असर पड़ता था।

उन्होंने बताया कि एफएसएल लद्दाख एक बहुआयामी प्रयोगशाला होगी, जो जैविक, रसायनिक, प्रिंट और दस्तावेजी साक्ष्य का परीक्षण और विश्लेषण करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ladakh gets first forensic laboratory

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे