रेप पर विवादित टिप्पणी देने वाले श्रम मंत्री की सफाई, कहा- मैंने कहा था कि दुर्लभ केस में कार्यवाई हो

By भारती द्विवेदी | Updated: April 22, 2018 19:35 IST2018-04-22T19:35:35+5:302018-04-22T19:35:35+5:30

बयान पर चारो तरफ से हो रही आलोचना के बाद केंद्रीय मंत्री ने सफाई दी है।

Labour Minister Santosh Gangwar clarifies on the controversial statement on rape victims says that action should be taken on the rare cases | रेप पर विवादित टिप्पणी देने वाले श्रम मंत्री की सफाई, कहा- मैंने कहा था कि दुर्लभ केस में कार्यवाई हो

रेप पर विवादित टिप्पणी देने वाले श्रम मंत्री की सफाई, कहा- मैंने कहा था कि दुर्लभ केस में कार्यवाई हो

नई दिल्ली, 22 अप्रैल: रेप पर विवादित बयान देने वाले केंद्रीय श्रम रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने अब अपने बयान पर सफाई दी है। मंत्री ने सफाई देते हुए कहा है- 'मैंने कहा था कि दुर्लभ केस में कार्यवाई होनी चाहिए। केंद्र ने कल (21 अप्रैल) पोस्को एक्ट में बदलाव करके त्वरित कार्यवाई की है। मैं मीडिया से आग्रह करना चाहता हूं कि ऐसी खबरों को सनसनीखेज ना बनाए।' 

रेप की घटनाओं पर टिप्पणी करते हुए संतोष गंगवार ने कहा था, 'इतने बड़े देश में एक-दो रेप की घटना हो जाए तो बात का बतंगड़ नहीं बनाना चाहिए। इस तरह की घटनाओं को कभी-कभी रोका नहीं जा सकता, लेकिन फिर भी सरकार हर जगह तत्परता से सक्रिय है और बखूबी अपना काम कर रही है। '


बता दें कि शनिवार (21 अप्रैल) को मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने रेप की घटना पर बात करते हुए कहा था कि घटनाएं पहले भी होती थी। लेकिन अब इसकी पब्लिसिटी ज्यादा हो रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी खबरों से देश का नाम खराब हो रहा है।

Web Title: Labour Minister Santosh Gangwar clarifies on the controversial statement on rape victims says that action should be taken on the rare cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे