खेत में करंट लगने से मजदूर की मौत

By भाषा | Updated: February 3, 2021 16:02 IST2021-02-03T16:02:28+5:302021-02-03T16:02:28+5:30

Laborer dies due to electric shock in the field | खेत में करंट लगने से मजदूर की मौत

खेत में करंट लगने से मजदूर की मौत

जालौन (उप्र), तीन फरवरी जिले में आटा थाना क्षेत्र के परासन गांव में मंगलवार की रात खेत में पड़ी विद्युत तार के करंट की चपेट में आकर एक मजदूर की मौत हो गयी।

थाने के कार्यवाहक प्रभारी (वरिष्ठ उपनिरीक्षक) प्रदीप कुमार ने बुधवार को बताया कि बुधवार सुबह परासन गांव में वीर बहादुर के खेत में विद्युत तार से उलझा हुआ मजदूर कृपाल (45) का शव पाया गया है। प्रथमदृष्टया लग रहा है कि तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से झुलसकर उसकी मौत हुई है।

मजदूर की पत्नी सन्तोष रानी के हवाले से उन्होंने बताया कि मंगलवार की देर शाम कृपाल घर से पाराशर मंदिर हो रहे भंडारे का प्रसाद खाने गया था। संभवतः रात में खेत के रास्ते घर लौटते समय वह जमीन में पड़ी विद्युत तार की चपेट में आ गया और करंट से झुलसकर उसकी मौत हो गयी।

कुममार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Laborer dies due to electric shock in the field

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे