सोनीपत, 12 फरवरी श्रमिक अधिकार कार्यकर्ता नवदीप कौर को उनके विरुद्ध दर्ज उगाही के एक मामले के संबंध में यहां जमानत मिल गई।
हालांकि, एक अन्य मामले में जमानत याचिका 12 जनवरी को खारिज होने के कारण कौर को जेल में रहना पड़ेगा। वह अभी करनाल की एक जेल में बंद हैं।
एक वकील ने शुक्रवार को बताया कि कौर के विरुद्ध कुंडली पुलिस थाने में पिछले साल 28 दिसंबर को दर्ज एक मामले के संबंध में, उन्हें एक अदालत ने बृहस्पतिवार को जमानत दे दी।
कौर, मजदूर अधिकार संगठन की सदस्य हैं और उन पर हत्या के प्रयास और उगाही के आरोप में तीन मामले दर्ज हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।