हरिद्वार में 2021 में कुंभ मेलाः पहला शाही स्नान 11 मार्च को, जानिए पूरा कार्यक्रम

By भाषा | Published: February 10, 2020 07:42 PM2020-02-10T19:42:50+5:302020-02-10T19:42:50+5:30

कल हरिद्वार में अखाडा परिषद के साधु संतों के साथ विचार विमर्श करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि 2021 में कुंभ का पहला शाही स्नान महाशिवरात्रि के पर्व पर 11 मार्च को होगा जबकि दूसरा शाही स्नान सोमवती अमावस्या पर 12 अप्रैल को, तीसरा बैसाखी पर 14 अप्रैल को और चौथा चैत्र पूर्णिमा पर 27 अप्रैल को होगा।

Kumbh Mela at Haridwar in 2021: first royal bath on March 11, know the full program | हरिद्वार में 2021 में कुंभ मेलाः पहला शाही स्नान 11 मार्च को, जानिए पूरा कार्यक्रम

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों से कुंभ से संबंधित व्यवस्थाएं समयबद्ध तरीके से पूरा करने को कहा। 

Highlightsमुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में अगले साल होने वाले कुंभ में शाही स्नान की तिथियां घोषित कर दी हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कुंभ के सफल आयोजन के लिए साधु और संतों का भी समर्थन मांगा।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में अगले साल होने वाले कुंभ में शाही स्नान की तिथियां घोषित कर दी हैं।

कल हरिद्वार में अखाडा परिषद के साधु संतों के साथ विचार विमर्श करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि 2021 में कुंभ का पहला शाही स्नान महाशिवरात्रि के पर्व पर 11 मार्च को होगा जबकि दूसरा शाही स्नान सोमवती अमावस्या पर 12 अप्रैल को, तीसरा बैसाखी पर 14 अप्रैल को और चौथा चैत्र पूर्णिमा पर 27 अप्रैल को होगा।

हरिद्वार कुंभ के दौरान अन्य महत्वपूर्ण स्नान 14 जनवरी (मकर संक्राति), 11फरवरी (मौनी अमावस्या), 16 फरवरी (बसंत पंचमी), 27 फरवरी (माघ पूर्णिमा), 13 अप्रैल (नव संवत्सर) और 21 अप्रैल (रामनवमी) पर होंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कुंभ के सफल आयोजन के लिए साधु और संतों का भी समर्थन मांगा। उन्होंने अधिकारियों से कुंभ से संबंधित व्यवस्थाएं समयबद्ध तरीके से पूरा करने को कहा। 

Web Title: Kumbh Mela at Haridwar in 2021: first royal bath on March 11, know the full program

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे