AAP नेता संजय सिंह पर कुमार विश्वास का हमला, 'चादर लगी फटने तो प्रसाद लगा बंटने, अमानती गुंडे व शरजिल इमाम से जो शुरू...'

By पल्लवी कुमारी | Published: February 4, 2020 08:24 AM2020-02-04T08:24:39+5:302020-02-04T08:24:39+5:30

दिल्ली के शाहीन बाग में शनिवार को हुई फायरिंग की घटना को लेकर आप नेता ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि  बीजेपी दिल्ली में बड़े बवाल की तैयारी कर रही है।

kumar vishwas slams aap sanjay singh for shaheen bagh protest delhi election 2020 | AAP नेता संजय सिंह पर कुमार विश्वास का हमला, 'चादर लगी फटने तो प्रसाद लगा बंटने, अमानती गुंडे व शरजिल इमाम से जो शुरू...'

AAP नेता संजय सिंह पर कुमार विश्वास का हमला, 'चादर लगी फटने तो प्रसाद लगा बंटने, अमानती गुंडे व शरजिल इमाम से जो शुरू...'

Highlightsदिल्ली के शाहीन बाग में सीएए को लेकर तकरीबन 50 दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग है और मतगणना 11 फरवरी को होगी।

आम आदमी पार्टी (आप) को छोड़ने के बाद से ही कवि कुमार विश्वास अक्सर पार्टी पर तंज कसते नजर आते हैं। अपने हालिया ट्वीट में कुमार विश्वास ने आप नेता संजय सिंह पर निशाना साधा है। आप नेता संजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ शाहीन बाग के लोगों को प्रोटेस्ट वापस लेने पर विचार करना चाहिए। उनके इसी बयान को रिट्वीट करते हुए कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है। ट्वीट में कुमार विश्वास ने आप नेताओं पर आरोप लगाया है कि उन्होंने शाहीन बाग के विरोध को खुद ही हवा दी है। 

कुमार विश्वास ने लिखा है, ''जिस अमानती गुंडे और उसके जोड़ीदार शरजिल इमाम से शुरू करवाया था उन्हें ही भेज कर उठवा दो, कह किस से रहे हो? खुद का दांव जब खुद पर उल्टा पड़ने लगा तो ये बयानबाजी?चादर लगी फटने तो प्रसाद लगा बँटने।''

 

दिल्ली के शाहीन बाग में शनिवार को हुई फायरिंग की घटना को लेकर आप नेता ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि  बीजेपी दिल्ली में बड़े बवाल की तैयारी कर रही है। संजय सिंह ने कहा था कि शाहीन बाग के लोगों को प्रोटेस्ट वापस लेने पर विचार करना चाहिए, ताकि किसी को हिंसा फैलाने का मौका न मिले। 

दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए को लेकर तकरीबन 50 दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग है और मतगणना 11 फरवरी को होगी।  दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है।

Web Title: kumar vishwas slams aap sanjay singh for shaheen bagh protest delhi election 2020

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे