केजरीवाल को कुमार विश्वास ने दी चुनौती- एक बार कह दें वे खालिस्तानियों के खिलाफ लड़ेंगे, वीडियो

By अनिल शर्मा | Published: February 19, 2022 10:55 AM2022-02-19T10:55:14+5:302022-02-19T11:41:28+5:30

अरविंद केजरीवाल की सफाई के बाद कुमार विश्वास ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे दो चीजों में बहुत माहिर हैं। पहला कि बड़े आत्मविश्वास के साथ सफेद झूठ बोलना। और दूसरा कि एक सूरत बनाकर ये सिद्ध करना कि पूरी दुनिया उनके पीछे पड़ी हुई है।

Kumar Vishwas reply to arvind Kejriwal said Kejriwal once said I will fight against Khalistanis | केजरीवाल को कुमार विश्वास ने दी चुनौती- एक बार कह दें वे खालिस्तानियों के खिलाफ लड़ेंगे, वीडियो

केजरीवाल को कुमार विश्वास ने दी चुनौती- एक बार कह दें वे खालिस्तानियों के खिलाफ लड़ेंगे, वीडियो

Highlights कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल को सामने आकर बहस करने की चुनौती दी हैकुमार विश्वास ने चुनौती दी कि वो ये कह दें कि मैं खालिस्तान के खिलाफ लड़ूंगाकुमार विश्वास ने अपने इस इंटरव्यू का वीडियो साझा करते हुए लिखा, फ्लावर समझा है क्या

नई दिल्लीः मशहूर कवि व आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे कुमार विश्वास ने आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर फिर पलटवार किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार कुमार विश्वास के लगाए आरोपों के जवाब में मीडिया के सामने आए थे। उन्होंने कुमार पर तंज कसते हुए कहा था कि उस शायर का शुक्रिया जिसने इतने बड़े आतंकवादी को पकड़ा।

केजरीवाल की सफाई के बाद कुमार विश्वास ने प्रतिक्रिया दी है। एएनआई से बात करते हुए कुमार ने कहा कि केजरीवाल दो चीजों में बहुत माहिर हैं। पहला कि बड़े आत्मविश्वास के साथ सफेद झूठ बोलना। और दूसरा कि एक सूरत बनाकर ये सिद्ध करना कि पूरी दुनिया उनके पीछे पड़ी हुई है। इस प्रक्रिया से उन्होंने एक समय में पूरे देश को मुर्ख बनाया। फिर हम साथियों को मुर्ख बनाया। फिर प्रदेश के लोगों पर डोरा डाला। 

कुमार ने अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुआ कहा कि मैं बतौर आप संस्थापक इस देश में तोड़ने वाली किसी भी चीज के खिलाफ मैं खून के आखिरी बूंद तक लड़ूंगा। वो ये कह दें कि मैं खालिस्तान के खिलाफ लड़ूंगा। वो कह दें कि मैं खालिस्तानियों को पनपने नहीं दूंगा। दिल्ली में और किसी राज्य में पनपने नहीं दूंगा। वो कह दें कि खालिस्तान मेरी खून की आखिरी बूंद तक साकार नहीं होगा। इतनी बात कहने में क्या दिक्कत है।

सरकार जीतें हारें लेकिन देश की बात आती है और किसी इंटरव्यू में मेरे मुंह से एक वाक्य निकला तो उसमें इतनी परेशानी क्यों? वे आएं और बात करें। मैं पूंछना चाहता हूं कि आपको किसी ने आतंकवादी नहीं कहा। पर देश को बताइए कि पिछले चुनाव में आपके घर पर आतंकवादी समूहों से हमदर्दी रखनेवाले लोग, बात करानेवाले लोग आते थे कि नहीं।  जब मैंने उसपर आपत्ति जताई तो पंजाब की मीटिंग से मुझे बाहर कर दिया गया। 

कुमार विश्वास ने दावा किया कि उन्होंने रंगेहाथ उनके घर पर ऐसी मीटिंग को पकड़ी थी। कुमार ने कहा कि घर के बाहर एक प्रहरी खड़ा था उसे धक्का मारकर अंदर गया तो वही लोग बैठे थे। उन्होंने कहा था कि कुछ नहीं..इसका बड़ा फायदा हुआ। तो ये वे नहीं बताएंगे बाकी आरोप-प्रत्यारोप करते रहेंगे। 

आप के पूर्व नेता ने कहा कि वे किसी प्लेटफॉर्म पर आकर बहस क्यों नहीं करते हैं। मुझे वे कह रहे हैं कवि है, हास्य कवि है। मैं तो पढ़ा-लिखा हूं। फर्स्ट क्लास हूं। गोल मेडलिस्ट हूं और 17 साल तक पढ़ाया हूं। आप (केजरीवाल) तो ऐसे हास्य कलाकार को लेकर घूम रहे हो जिसने दसवीं-बारहवीं भी 3 बार में की है। ये देश का मुद्दा है। 

कुमार विश्वास ने अपने इस इंटरव्यू का वीडियो साझा किया है। उन्होंने वीडियो साझा करते हुए लिखा, फ्लावर समझा है क्या। इसके साथ ही एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, ये कौन लोग हैं जो धमकी दे रहे हैं कि “तू पंजाब इलेक्शन से बाहर रह नहीं तो ऐसा कर देंगे, वैसा कर देंगे” इनका क्या दांव पर लगा है ? तो सुनो परदेसी और देसी अजगरो- “झूँठ के पैरहन में लिपटे हुए, सच की बांकी अदाएँ क्या समझें, बीन पर बिल से निकलने वाले बाँसुरी की सदाएँ क्या समझें।

 

Web Title: Kumar Vishwas reply to arvind Kejriwal said Kejriwal once said I will fight against Khalistanis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे