कुलगाम में 6 आतंकी पकड़े, छह मैगजीन, चार ग्रेनेड, पिस्तौल सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

By सुरेश एस डुग्गर | Published: February 3, 2023 04:47 PM2023-02-03T16:47:09+5:302023-02-03T18:12:24+5:30

जम्मू-कश्मीरः मिरहमा गांव में एक तलाशी अभियान के दौरान छह मैगजीन, चार ग्रेनेड, पिस्तौल सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।

Kulgam Security forces bust Jaish-e-Mohammad module arrest of six persons recovery huge cache of arms and ammunition | कुलगाम में 6 आतंकी पकड़े, छह मैगजीन, चार ग्रेनेड, पिस्तौल सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

हथियार, गोला-बारूद और अन्य सामग्री बरामद की है।

Highlightsहथियार, गोला-बारूद और अन्य सामग्री बरामद की है।सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है

जम्मूः सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में छह लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और अन्य सामग्री बरामद की है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मिरहमा गांव में एक तलाशी अभियान के दौरान छह मैगजीन, चार ग्रेनेड, पिस्तौल सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है

सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर उसके छह सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके ठिकानों से हथियारों व गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने मिरहामा और दमहाल हांजीपुरा इलाकों में हिंसक गतिविधियों की गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आतंकवादियों के छह सहयोगियों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों के मुताबिक, जैश के गिरफ्तार सदस्यों द्वारा किए गए खुलासों के आधार पर उनके ठिकानों से एक पिस्तौल, एके राइफल की कई मैगजीन, एम-4 राइफल के 446 कारतूस, हथगोला, इनसास राइफल की एक मैगजीन और वायरलेस सेट समेत भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किए गए।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आतंकियों के सहयोगी विभिन्न सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से सीमा पार बैठे अपने आकाओं के संपर्क में थे। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘गिरफ्तार किए गए आरोपी कुलगाम जिले में शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने के लिए हमले करना चाहते थे, ताकि निर्दोष नागरिकों के बीच भय पैदा किया जा सके। आरोपी पंचायती राज संस्था के सदस्यों और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को भी निशाना बनाना चाहते थे।’’

Web Title: Kulgam Security forces bust Jaish-e-Mohammad module arrest of six persons recovery huge cache of arms and ammunition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे