कुलभूषण जाधव मामला: मां चाहकर भी अपने लाल को गले न लगा सकीं, मुलाकात की खास बातें

By कोमल बड़ोदेकर | Published: December 25, 2017 04:05 PM2017-12-25T16:05:58+5:302017-12-25T16:05:58+5:30

आधे घंटे तक चली इस मुलाकात में एक मां चाहकर भी अपने बेटे को गले न लगा सकी पत्नी की भी आंखे भी नम ही रही।

Kulbhushan Jadhav meets mother and wife in Pakistan, learn special things | कुलभूषण जाधव मामला: मां चाहकर भी अपने लाल को गले न लगा सकीं, मुलाकात की खास बातें

कुलभूषण जाधव मामला: मां चाहकर भी अपने लाल को गले न लगा सकीं, मुलाकात की खास बातें

पाकिस्तान की जेल में जासूसी के आरोप में बंद पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव से उनकी मां और पत्नी ने मुलाकात की। पाकिस्तान ने जाधव और मां को मानवीय आधार मुलाकात की इजाजत दी थी। इस मुलाकात के लिए उन्हें महज 30 मिनट का ही वक्त मिला था, लेकिन आधे घंटे तक चली इस मुलाकात में एक मां चाहकर भी अपने बेटे को गले न लगा सकी पत्नी की भी आंखे भी नम रही। इस मुलाकात की कुछ खास बातें।

पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव से मां और पत्नी की मुलाकात के लिए भारत ने पाकिस्तान के सामने तीन शर्तें रखी थी। भारत पहले ही पाकिस्तान से सोवेरन गारंटी हासिल कर चुका था। इसके चलते भारत ने पाकिस्तान के सामने मुख्य तौर पर तीन शर्तें रखी थी।

पहली शर्त- मुलाकात के दौरान कुलभूषण के परिवार यानी मां और पत्नी से किसी भी तरह की पूछताछ की कोशिश नहीं की जाएगी। 

दूसरी शर्त- जब तक उनका परिवार पाकिस्तान की जमीन पर होगा उनकी सुरक्षा की पूरी गारंटी पाकिस्तान की होगी।

तीसरी शर्त- भारतीय उच्चायोग का एक अधिकारी हमेशा परिवार के साथ रहेगा। यहां तक कि जब परिवार कुलभूषण जाधव से मुलाकात कर रहा होगा तब भी।

 

Web Title: Kulbhushan Jadhav meets mother and wife in Pakistan, learn special things

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे